Union Budget 2023: आम बजट 2023 से व्यापारियों को बड़ी उम्मीद

केंद्र की मोदी सरकर 1 फरवरी को साल 2023-24 का आम बजट पेश करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार आम जनता को बड़ी राहत दे सकती है. 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. देश की जनता इसका इंतजार कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 7:27 PM

Union Budget 2023: आम बजट 2023 से व्यापारियों को बड़ी उम्मीद I Prabhat Khabar UP

Union Budget 2023: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है.देश की जनता इसका इंतजार कर रही है. इस साल का बजट पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए बेहद खास है, क्योंकि मोदी सरकार का साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में सरकार कई लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान आम बजट में कर सकती है. बजट को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता व्यापारी वर्ग को होती है. अगर व्यापारी परेशान तो समाज परेशान.

अगर व्यापारी खुश तो समाज खुश. तो बस ये ही वजह है कि साल 2023-24 के आम बजट से व्यापारियों को भी ढेरों अपेक्षाएं हैं. माना जा रहा है कि व्यापारियों को भी इस आम बजट में कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं.ऐसे में सरकार कई लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान आम बजट में कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version