15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh: कावड़ यात्रा और शिवरात्रि को लेकर अलीगढ़ में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन मार्गों का करें प्रयोग

सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. इसमें पड़ने वाले चारों सोमवार के दिन अलीगढ़ के विभिन्न शिव मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो जाएगा. इन सबके मद्देनजर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सोमवार और शिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्ट किया गया है.

Aligarh News: भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. इसमें पड़ने वाले चारों सोमवार के दिन अलीगढ़ के विभिन्न शिव मन्दिरों, खेरेश्वरधाम और भूमिया बाबा, गभाना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो जाएगा. श्रावण मास में ही 26 जुलाई को शिवरात्रि पर्व है. इन सबके मद्देनजर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सोमवार और शिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्ट किया गया है.

सुबह 2 बजे से रात 9 बजे तक यह रहेगा रूट डायवर्जन

अलीगढ़ में सोमवार और शिवरात्रि पर सुबह 2 बजे से ही रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा, जो रात्रि 9 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान दिल्ली, खुर्जा की तरफ से खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने समस्त प्रकार के भारी वाहन, जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है, ऐसे वाहन खैरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे. यह वाहन धौरऊ मोड़ गभाना से होकर खैर इगलास, सासनी, सिकन्द्राराऊ जायेंगे.

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

इसके अलावा खैर, टप्पल की तरफ से खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहन खैरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे. हल्के वाहनों को ग्राम हरिदासपुर तिराहे लोधा से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एवं भारी वाहनों को खैर से ही गोन्डा इगलास की तरफ डायवर्ट होंगे, जबकि मथुरा, इगलास की ओर से खैरेश्वर चौराहा, नादा पुल की तरफ आने वाले भारी वाहन खैरेश्वर चौराहा, नादा पुल की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. इन वाहनों को पुराना बाईपास मथुरा पैट्रोल पम्प, मथुरा के पुल के नीचे से डायवर्ट किया जायेगा और जिन वाहनों को खुर्जा, बुलन्दशहर, दिल्ली की तरफ जाना है, ऐसे वाहनों को इगलास से ही गौन्डा खैर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

वहीं, आगरा की तरफ से सासनीगेट की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सासनीगेट चौराहा, नादा पुल की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. इन वाहनों को वन चेतना केन्द्र, दाउद खॉ फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गन्दा नाला पैट्रोल पम्प चौराहे से इगलास गोन्डा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. कानपुर एटा की तरफ से अलीगढ़ खैरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को सिकन्द्राराऊ हाथरस से एवं गोपी अकराबाद से सासनी, इगलास, गोन्डा, खैर होते हुये गभाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन क्वार्सी चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे. इन वाहनों को अतरौली से कासगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. बुलन्दशहर डिबाई से अलीगढ़ सारसौल चौराहा,क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. इन वाहनों को सुमेरा झाल जवां से बरौली गभाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

सारसौल चौराहे से नादा पुल, खैरेश्वर की तरफ भारी एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. वह भांकरी से नया बाईपास से अपनेे गन्तव्य तक जा सकेगें. जिन्हें खैर रोड या यमुना एक्सप्रेस-वे तक जाना है, वह जीटी रोड भुखरावली रघुनाथ फार्म के बगल से जिरोली रोड होकर लोधा से जा सकेंगे.

शहर में प्राइवेट बस ऐसे चलेंगी

  • अतरौली को आने जाने वाली प्राईवेट बस तालानगरी स्थित सन्त फिदेलिस स्कूल के सामने स्थित मैदान से जाएंगी.

  • कासिमपुर, सम्भल, पहासू की तरफ जाने वाली प्राईवेट बस एफएम0् टावर तिराहा पैट्रोल पम्प के पास से जाएंगी.

  • खैर की तरफ जाने वाली प्राईवेट बस हरिदासपुर तिराहा लोधा से जाएंगी.

  • अकराबाद की तरफ जाने वाली प्राईबेट बस धनीपुर मण्डी से जाएंगी.

  • इगलास एवं सासनी की तरफ जाने वाली प्राईबेट बस सासनीगेट चौराहे से जाएंगी

यह रहेगा नो-ट्रैफिक जोन

  • सारसोल से नादा पुल से खैरेश्वर मन्दिर तक.

  • एटा चुंगी से दुबे पढ़ाव तक.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें