Aligarh Traffic: घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, 6 दिन तक कई जगहों पर रूट डायवर्ट

Aligarh Traffic Alert: अलीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी है. शहर में 22 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो रही मां काली की शोभायात्रा को देखते हुए 6 दिन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 12:46 PM

Aligarh News: त्योहार शुरू होने से पहले अलीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी है. शहर में 22 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो रही मां काली की शोभायात्रा को देखते हुए 6 दिन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही शहर में वाहनों के लिए विशेष पार्किंग भी बनाई गई हैं.

अलीगढ़ में 6 दिन रहेगा रूट डायवर्ट

दरअसल, कल यानी 22 अक्टूबर को धनतेरस है. इसके बाद 23-24 अक्टूबर को दीपावली है और 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का पर्व है. ऐसे में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अन्तर्गत सराय लवारिया स्थित नीलकण्ठश्वर महादेव बगीची से मां काली की शोभायात्रा अशोक नगर रघुवीर से सराय हकीम पहुंचेगी. जहां से लगभग 20 झांकी, 500 अनुयायी और 5 बेन्ड शोभायात्रा में शामिल होंगे ये यात्रा वंशल लॉज दानपुर कम्पाउन्ड से रामलीला मैदान पर सम्पन्न होगी. 27 अक्टूबर को भैया दूज है, इस दौरान यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कराये जाने के दृष्टिगत रूट डायवर्ट रहेगा.

बाहर से शहर में एंट्री का रूट

  • बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाहन बोनेर तिराहा से जाएंगे

  • सारसौल चौराहे से शहर की तरफ आने वाले वाहन सारसौल चौराहा से डायवर्ट होंगे

  • रामघाट रोड, अतरौली की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से जाएंगे

  • मथुरा की तरफ से सासनीगेट, शहर की तरफ आने वाले वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नये बाईपास से जाएंगे

  • आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नये बाईपास से जाएंगे

शहर के अंदर भी रहेगा रूट डायवर्जन

दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक अंदर शहर में रूट डायवर्ट रहेगा. सभी प्रकार के ई-रिक्शा, टैम्पो, चार पहिया वाहनों का प्रवेश इन जगहों पर प्रतिबंधित रहेगा.

  • स्टेट बैंक से सेन्टर पॉइण्ट की तरफ ई-रिक्शा, टैम्पो, चार पहिया वाहनों का प्रवेश इन प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा….

  • मधेपुरा से सेन्टर पॉइण्ट की तरफ

  • मैरिस रोड से सेन्टर पॉइण्ट की तरफ

  • गान्धी आई से सेन्टर पॉइण्ट की तरफ

  • अतरौली अडडा रामघाट रोड से सेंटर पॉइण्ट की तरफ

  • बारहद्वारी प्रथम से महावीरगंज की तरफ

  • बारहद्वारी द्वितीय से महावीरगंज की तरफ

  • सब्जी मन्डी चौराहे महावीरगंज की तरफ

  • अब्दुल करीम चौराहा से महावीगंज की तरफ

  • मीरूमल चाौराहे से सब्जी मण्डी चौराहा उपरकोट की तरफ

  • मदारगेट से फूल चौराहे की तरफ

  • मामू भॉजा तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ

  • कवरकुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ

  • सासनीगेट चौराहे से जयगंज की ओर

  • बन्नादेवी से फायर सर्विस वाले तिराहे से गूलर रोड तथा रघुवीरपुरी की ओर

  • मसूदाबाद तिराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर

  • रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह अस्पताल की ओर

  • देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज की तरफ

शहर में ये बनेंगी पार्किंग

  • मधेपुरा तिराहा रेलवे स्टेशन के पास रिजर्वेशन काउन्टर वाले परिसर

  • मैरिस रोड चौराहा से केलानगर चौराहा तक सड़क के दोनों ओर

  • एस0बी0आई तिराहा के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क किनारे

  • क्वार्सी चौराहा के निकट पंडित दीनदयाल अस्पताल के स्टॉफ क्वार्टर की बाउन्ड्री के सहारे रामघाट रोड

  • जिला स्टेडियम के बाउन्ड्रीवाल के सहारे रामघाट रोड

  • टाईगर लॉक की बाउन्ड्रीवाल के सहारे जीटी रोड

  • तहसील भवन के निकट सिटी हाईस्कूल की बाउन्ड्रीवाल के सहारे जी0टी0रोड

  • जिला पुस्तकालय एवं नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज की बाउन्ड्रीवाल के सहारे दीवानी न्यायालय के निकट

  • बीमा हास्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची की बाउन्ड्रीवाल के सहारे आगरा रोड

  • डा0भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा काम्पलेक्स के सामने आगरा रोड

  • प्राइवेट बस स्टेण्ड के सामने कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल के सामने खैर रोड

  • सीवेज पम्पिंग स्टेशन एवं एटूजेड की बाउन्ड्रीवाल के सामने इगलास रोड

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version