Loading election data...

उन्‍नाव में BJP विधायक के रिश्‍तेदार की बदसलूकी पर फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही, जानें क्‍या है मामला?

सोशल मीड‍िया में एक उन्नाव सदर कोतवाली का एक वीड‍ियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें एक ट्रैफ‍िक सिपाही आंसू पोंछते और दोषी की तरह खड़ा नजर आ रहा है. उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने भाजपा विधायक के एक रिश्‍तेदार पर सवाल खड़े कर दिए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 12:47 PM

Unnao Viral Video News: जब सत्‍ता का नशा सिर चढ़ जाता है तो गुरूर बढ़ जाता है. इस बात को चर‍ितार्थ किया है उन्‍नाव में सत्‍ताधारी बीजेपी विधायक के एक रिश्‍तेदार ने. सोशल मीड‍िया में एक उन्नाव सदर कोतवाली का एक वीड‍ियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें एक ट्रैफ‍िक सिपाही आंसू पोंछते और दोषी की तरह खड़ा नजर आ रहा है. उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने भाजपा विधायक के एक रिश्‍तेदार पर सवाल खड़े कर दिए थे.

मामूली बात का बनाया बतंगड़

वायरल वीडियो उन्नाव सदर कोतवाली का है. इसमें ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है. वह इंस्पेक्टर के कमरे में दिखाई दे रहा है. उसके आस-पास कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं. वे रोते हुए सिपाही को देख भी रहे हैं. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर कोतवाली भी कहते सुने जा रहे हैं कि गलती आप लोगों की है. गाड़ी में आप लोगों को हूटर लगाकर चलने का अधिकार नहीं है. इसलिए फोटो खींच रहा था. तिराहे से शुरू हुआ विवाद थाने तक आ पहुंचा. मामला तब शुरू हुआ जब उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी. वह गाड़ी एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है. इसकी फोटो ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खींच ली. इस बात पर उस गाड़ी का माल‍िक बिफर गए.

‘तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं…’

वह गाड़ी से उतरकर उससे बहस करने लगा. बहस का यह वीड‍ियो भी वायरल हो चुका है. गाड़ी के माल‍िक के साथ ही उसमें सवार लोग भी ट्रैफिक सिपाही पर बरस पड़ते हैं. इन बि‍गड़ैलों की ओर से ट्रैफिक सिपाही को दूसरे वीड‍ियो में साफ कहते हुए सुना जा रहा है, ‘तुम्हारी हैसियत क्या है? चालान कर….मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं.’ इसके बाद सत्ता के नशे में चूर नेता पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गया. इस बीच उस ट्रैफिक सिपाही से काफी बदसुलूकी की गई.

उन्‍नाव में bjp विधायक के रिश्‍तेदार की बदसलूकी पर फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही, जानें क्‍या है मामला? 2
सपा ने दिया सिपाही का साथ

इससे आहत ट्रैफिक सिपाही वायरल वीडियो में सदर कोतवाली इंस्पेक्टर कक्ष में बीजेपी नेताओं के सामने रोता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो में इंस्पेक्टर पूछते हुए दिख रहे हैं कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है? दूसरी तरफ से जवाब ‘नहीं’ का आता सुनाई दे रहा है. वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी हमलावर हो गई. ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी के वीडियो को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. लिखा गया, ‘बीच सड़क पर भीड़ के बीच अपनी इज्जत और वर्दी की इज्जत गंवा चुका ये पुलिसवाला थाने में फूट-फूट कर रोने लगा. योगी जी! आपका बुलडोजर इन गुंडे, मवाली, लफंगे और दबंग भाजपाइयों पर कब चलेगा, जो आपके राज में कानून को जूते की नोक पर ठोकर मारते आवारा सांड की भांति सत्ता के नशे में चल रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version