12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Road Congress का आज है दूसरा द‍िन, घर से न‍िकलने से पहले यहां देखें रूट डायवर्जन की ल‍िस्‍ट

यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे शुरू होता है और डीसीपी रईस अख्तर के अनुसार कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले कुछ मार्गों पर शाम के समय ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू क‍िया गया है. ऐसे में यहां उन सभी सड़कों और मार्गों की सूची दी गई है जो 11 अक्टूबर तक आयोजन के दौरान प्रभावित रहेंगे.

Indian Road Congress 2nd Day: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 81वें भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Road Congress) का आयोजन क‍िया जा रहा है. रव‍िवार को इस आयोजन का दूसरा द‍िन है. यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस आयोजन में भारत और विदेशों से 1500 से अधिक प्रतिनिधि शाम‍िल हो रहे हैं. इसके चलते हजरतगंज, चारबाग और निशातगंज समेत लखनऊ के कुछ रूट पर वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट कर द‍िया गया है. यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे शुरू होता है और डीसीपी रईस अख्तर के अनुसार कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले कुछ मार्गों पर शाम के समय ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू क‍िया गया है. ऐसे में यहां उन सभी सड़कों और मार्गों की सूची दी गई है जो 11 अक्टूबर तक आयोजन के दौरान प्रभावित रहेंगे. इसके बदले वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन भी न‍िर्धार‍ित किए गये हैं…

इन रास्‍तों में क‍िया गया फेरबदल…

  • चारबाग क्रॉसिंग और विधान भवन के बीच के हिस्से में किसी भी वाहन की अनुमति नहीं होगी. भारी वाहन केकेसी से दायें ले जा सकते हैं और लखनऊ कैंट की ओर जा सकते हैं.

  • इसी तरह चारबाग से आने वाले छोटे वाहन रॉयल होटल से सिसेंडी तिराहे तक दाहिनी ओर ले जा सकते हैं.

  • निशातगंज और वीएस मार्ग के बीच किसी भी यातायात आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. संकल्प वाटिका से भारी वाहनों को बैकुंठ धाम की ओर मोड़ा जाएगा, जिससे 1090 क्रॉसिंग हो जाएगी.

  • निशातगंज से विधानभवन की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को भी बायीं ओर से डीएसओ क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा जो रॉयल होटल क्षेत्र की ओर जाता है.

Also Read: Indian Road Congress: 81वें भारतीय सड़क कांग्रेस का आयोजन आज से, तकनीक पर मंथन से न‍िकाले जाएंगे समाधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें