Gorakhpur News: बिहार राज्य से शुरू हुआ छठ महापर्व अब पूर्वांचल में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. गोरखपुर जिले में 391 जगहों पर छठ पूजा मनाई जा रही है. इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है जगह जगह पर नगर निगम द्वारा लाइट की व्यवस्था की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी, लोकल पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई गई है. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. गोरखपुर में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इससे छठ पर्व पर व्रती महिला पुरुष को कोई दिक्कत न हो. आज से यानी रविवार 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को शहर के कई रूटों पर गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगे जबकि कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है.
-
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर – 8081208567
-
ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर – 8081208552
-
संत कबीर नगर से गोरखपुर आने वाले बड़े वाहन कालेश्वर से फोरलेन की ओर डायवर्जन किया जाएगा. सभी वाहन बाघागाड़ा, रामनगर, करजहा,जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
-
बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले बड़े वाहन बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर रामनगर कर जहां होते हुए कालेश्वर से अपने स्थान पर जाएंगे.
-
कुशीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन कोनी तिराहा से रामनगर कर जहां होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे.
-
देवरिया से आने वाले बड़े वाहन रामनगर, करजहां फोरलेन बाघागाड़ा होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे.
-
बायपास तिराहा से रोडवेज और प्राइवेट बसों को डायवर्जन किया जाएगा. सभी वाहन रामनगर कर जहां से फोरलेन होकर आवाजाही करेंगे.
-
अमर उजाला तिराहे से लखनऊ और वाराणसी जाने वाली बसें देवरिया बाईपास से रामनगर होते हुए जाएंगी.
-
नौसर चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की तरफ सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
-
दुर्गा बाड़ी ,अलीनगर, बक्सीपुर ,जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
-
घोष कंपनी से नखास रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ तीन पहिया व चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे.
-
आल्हादादपुर तिराहा से घंटाघर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेगें.
-
नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से पांडे हाता घंटाघर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-
हुमायूंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेश चौराहा अलीनगर बक्शीपुर घंटाघर की ओर प्रतिबंध रहेगा.
-
अग्रसेन किराये से बक्शीपुर रोड पर प्रतिबंध रहेगा
-
विजय चौक से अलीनगर चरण लाल की ओर
-
खूनीपुर से बक्शीपुर की ओर
-
घसिकटरा मिर्जापुर से बक्शीपुर की ओर
-
लालडिग्गी से गीता प्रेस रेती चौक की ओर
-
फल मंडी से राजघाट पुल की ओर
-
जटाशंकर से अलीनगर की ओर
-
मदीना मस्जिद से समाधि की ओर
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप