Aligarh News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज, 15 अक्टूबर को अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे. सीएम के विजिट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 1 बजे से रूट डायवर्ट किया है. इस डायवर्जन में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी निर्माण स्थल, अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर, सर्किट हाउस और पीएसी को ध्यान में रखा गया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में शाम को 3:45 पर आएंगे. सीएम के आगमन को लेकर दोपहर 1 बजे से ही शहर में रूट डायवर्ट लागू कर दिया जाएगा, जोकि मुख्यमंत्री के अलीगढ़ में रहने तक रहेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ लोधा स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान खेरेश्वर चौराहे की तरफ से लोधा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन व बसें प्रतिबंधित रहेंगी. यह वाहन गभाना मथुरा रोड, इगलास की तरफ से खैर की ओर डायवर्ट होंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जीवनगढ़ की पुलिया से क्वार्सी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा. सीएम योगी यहां सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम करेंगे. अलीगढ़ शहर के भीतर योगी आदित्यनाथ आगमन को देखते हुए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जहां सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-
साधु आश्रम से क्वारसी चौराहा की तरफ
-
क्वार्सी चौराहे से 38 वीं वाहिनी पीएसी की तरफ
-
दुबे का पड़ाव चौराहे से क्वार्सी की तरफ
-
रामबाग तिराहे से क्वार्सी चौराहे की तरफ
-
दोदपुर से केला नगर, केलि नगर चौराहे से रामबाग की तरफ
-
मैरिस रोड चौराहे से केला नगर चौराहे की तरफ
-
सेंटर पॉइंट से मैरिह रोड चौराहे की तरफ
-
अब्दुल्ला एवं लाल डिग्गी से मैरिस रोड की तरफ
-
एएमयू सर्किल से लाल डिग्गी की तरफ
-
कंट्रोल रूम तिराहे से लाल डिग्गी की तरफ
-
कलेक्ट्रेट तिराहे से एएमयू सर्किल की तरफ
-
तस्वीर महल से जवाहर पार्क की तरफ
-
शमशाद मार्केट चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे की तरफ
-
एएमयू सर्किल से कलेक्ट्रेट की तरफ
-
एटा, कानपुर से आने वाले वाहन नानऊ चौराहा, अकराबाद से जाएंगे
-
दिल्ली, गभाना से आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहे की तरफ से जाएंगे
-
आगरा से आने वाले वाहन वन चेतना तिराहे से मुकुंदपुर होते हुए जाएंगे
-
मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन इगलास होकर जाएंगे
-
खैर, टप्पल की तरफ से लोधा की तरफ आने वाले वाहन गोमत, खैर चौराहे से जाएंगे
-
नरौरा, राजघाट की तरफ से क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले वाहन साधु आश्रम से छर्रा, गंगीरी जाएंगे
-
मुरादाबाद की तरफ से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन सरसौल होते हुए जाएंगे
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़