Aligarh News: अग्रसेन शोभायात्रा पर 2 अक्टूबर को अलीगढ़ में रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों का करें प्रयोग

Aligarh News: अलीगढ़ में अग्रसेन शोभायात्रा पर 2 अक्टूबर को रूट डायवर्जन रहेगा. ऐसे में सुबह से ही शहर के अंदर और बाहर रूट डायवर्जन किया जाएगा, जो शोभा यात्रा के निकलने के बाद तक रहेगा.

By Sohit Kumar | October 1, 2022 8:24 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में 2 अक्टूबर को जहां एक और गांधी जयंती के कार्यक्रम होंगे, वहीं शहर में महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर कल सुबह से ही शहर के अंदर और बाहर रूट डायवर्जन किया जाएगा. जो शोभा यात्रा के निकलने के बाद तक रहेगा.

जानें कहां से कहां तक निकलेगी शोभायात्रा

2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रसलगंज चौराहा स्थित श्री अग्रसेन चौक पर हवन पूजन, महायज्ञ समारोह, अग्रज्योति पत्रिका का विमोचन आदि के आयोजन के उपरान्त दोपहर 2 बजे अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा अग्रसेन चौक से प्रारम्भ होकर जीटी रोड, मालगोदाम, रेलवे रोड, मीरूमल चौक,पत्थर बाजार गोवर्धन मार्केट से मुडकर रेलवे रोड मीरूमल प्याऊ चौराहा से घूमकर, रेलवे रोड आर्यसमाज रोड होते हुये रामलीला भवन पर समाप्त होगी.

शहर से बाहर का डायवर्जन

  • बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर, गॉधीपार्क बस अडडा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगे. यह बोनेर तिराहा से जाएंगे.

  • सारसोल चौराहा की तरफ से गॉधीपार्क बस अडडा, रसलगंज चौराहा से आने वाले वाले वाहन सारसौल चौराहा से जाएंगे.

  • रामघाट रोड,क्वार्सी चौराहा की तरफ से शहर, दुबे पडाव चौराहा की तरफ आने वाले वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से जाएंगे.

  • मथुरा की तरफ से सासनीगेट से आने वाले वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नए बाईपास से जाएंगे.

  • आगरा की तरफ से सासनीगेट शहर की तरफ आने वाले वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नए बाईपास से जाएंगे.

शहर के अंदर का डायवर्जन

  • शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय कम्पनीबाग चौराहा से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय बर्छी बहादुर कठपुला की तरफ से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • शोभायात्रा प्रारम्भ होने के समय मसूदाबाद चौराहा से रसलगंज चौराहा की तरफ आने वाले सभ वाहन प्रतिबन्धित रहेगे.

  • शोभायात्रा का प्रथम भाग कवरकुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ मुड़ने पर मीरूमल चौराहा से कवरकुत्ता तिराहा की समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे.

  • मीरूमल चौराहा पर शोभायात्रा का प्रथम भाग पहुंचने से 30 मिनट पहले बारहद्वारी चौराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन तिबन्धित रहेंगे.

  • शोभायात्रा के मीरूमल पहुॅचने पर अब्दुलकरीम, सब्जीमण्डी चौराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • शोभायात्रा का प्रथम भाग आगरा रोड, मामू भॉजा तिराहा पर पहुॅचने पर मदारगेट चौराहा से कम्पनीबाग बस अडडा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version