Loading election data...

Agra News: बल्केश्वर मेला और परिक्रमा के लिए आगरा में रविवार शाम से रहेगा रूट डायवर्जन, देखें रूट प्लान

सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगना है. इसके साथ ही शिव के भक्तजनों की परिक्रमा के लिए भीड़ जुटेगी. जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने जिले में रूट डायवर्जन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 2:19 PM

Agra News: सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगना है और शिव के भक्तजनों की परिक्रमा के लिए भीड़ जुटेगी. जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने जिले में रूट डायवर्जन किया है. करीब 4 बजे रविवार शाम को परिक्रमा शुरू होने से पहले ही रूट डायवर्जन को लागू कर दिया जाएगा. वहीं जिले में रात को भारी वाहनों की नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. यातायात पुलिस के अनुसार, यह डायवर्जन 25 जुलाई तक रहेगा.

23 जुलाई से लागू होगा रूट डायवर्जन

सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन आगरा के प्राचीन मंदिर बल्केश्वर पर भव्य मेला लगता है. वहीं दूसरी तरफ रविवार शाम से ही हजारों की संख्या में भक्तजन परिक्रमा लगाने के लिए निकल पड़ते हैं. ऐसे में कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन का प्लान बनाया है. यह रूट डायवर्जन रविवार 24 जुलाई शाम से लागू हो जाएगा और 25 जुलाई को समाप्त होगा.

25 जुलाई को समाप्त होगा रूट डायवर्जन

परिक्रमा और बल्केश्वर मेले के चलते शहर में वाहन नहीं आ सकेंगे. घर से निकलने से पहले डायवर्जन जरूर देख लें. सावन मास के दूसरे सोमवार पर लगने वाले बल्केश्वर महादेव मेले और नगर परिक्रमा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. रविवार को परिक्रमा शुरू होने से पहले शाम चार बजे से रूट डायर्वजन लागू हो जाएगा. रात को खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. डायवर्जन 25 जुलाई तक कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. इस दौरान परिवर्तित यातायात मार्ग इस प्रकार रहेगा.

ये रहेगा बाहरी रूट डायवर्जन

  • दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को मथुरा में टाउनशिप चौराहे से गोकुल बैराज से डायवर्ट कर यमुना एक्सप्रेस वे पर भेजा जाएगा.

  • हाथरस की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सिकंदराराऊ या मथुरा की ओर भेजा जाएगा.

  • फिरोजाबाद से आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए निकाला जाएगा.

  • मथुरा से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास रोहता नहर, दिगनेर मार्ग होते हुए इनर रिंग रोड पर जाएंगे.

  • जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • रोहता नगर, पथौली नहर, राष्ट्रीय राजमार्ग-19, कुबेरपुर कट, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, मलपुरा आदि मार्गों से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

  • फिरोजाबाद से जयपुर और ग्वालियर जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे.

  • हाथरस से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन मुडी चौराहे से एत्मादपुर होते हुए जाएंगे.

  • ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले वाहन इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे. 24 जुलाई शाम चार बजे से 25 जुलाई को आयोजन समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

शहर के अंदर का रूट डायवर्जन

  • वाटर वर्क्स चौराहे से कमला नगर और बल्केश्वर की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा.

  • वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी की ओर वाहन नहीं आएंगे.

  • आंबेडकर पुल से कोई वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आएगा.

  • जीवनी मंडी से कोई भी वाहन यमुना किनारा मार्ग की ओर नहीं आएगा.

  • पुरानी मंडी से ताज व्यू तिराहे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • पुरानी मंडी से वाहनों काे धीरे-धीरे, रोकते हुए गुजारा जाएगा.

  • मुगल पुलिया कट से गोबर चौकी तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • फूल सैय्यद चौराहे से पीडब्ल्यूडी चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को होटल क्लार्क शिराज मार्ग से होकर गुजारा जाएगा.

  • सुभाष चंद्र बोस मूर्ति तिराहे से वाहनों को रोक-रोककर गुजारा जाएगा.

  • छीपीटोला से स्टेट बैंक तिराहे की ओर वाहन नहीं आएंगे.

  • पीडब्ल्यूडी चौराहे से साईं की तकिया होते हुए रावली की तरफ वाहन नहीं आएंगे.

  • स्टेट बैंक तिराहे से कलक्ट्रेट तिराहे की ओर वाहन नहीं आएंगे.

  • पचकुइयां चौराहे से तहसील चौराहे के बीच वाहन नहीं चलेंगे.

  • तहसील चौराहे से भोगीपुरा के बीच वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • शाहगंज डबल फाटक से रूई की मंडी की ओर वाहन नहीं आएंगे.

  • सीओडी चौराहे से भोगीपुरा की ओर वाहन नहीं आएंगे.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version