Bareilly Traffic News: बरेली में 9 नवंबर तक रहेगा रूट डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
Bareilly Traffic News: बरेली की रामगंगा नदी के घाट पर शनिवार से चौबारी (गंगा स्नान) मेला शुरू हो गया है. चौबारी मेले में हर वर्ष की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने 9 नवंबर तक रूट डायवर्जन किया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की रामगंगा नदी के घाट पर शनिवार से चौबारी (गंगा स्नान) मेला शुरू हो गया है. चौबारी मेले में हर वर्ष की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने 9 नवंबर तक रूट डायवर्जन किया है. वाहनों को दूसरे रूट से गुजारा जाएगा. मगर, बदायूं रूट पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद किया गया है.
कौन- से वाहन कहां से गुजरेंगे
रूट डायवर्जन के मुताबिक, टीपी नगर से आने वाले दोपहिया, तिपहिया, डनलप आदि वाहनों के श्रद्धालु सैटेलाइट, खुर्रम गोटिया से लाल फाटक होकर मेला स्थल तक पहुंचेंगे. रामपुर रोड की तरफ से आने वाले दुपहिया, तिपहिया, डनलप आदि वाहन के श्रद्धालु मिनी बाईपास से सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपला ओवरब्रिज से महेशपुर फाटक से मेला स्थल तक जाएंगे.
नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले वाहन
नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सैटेलाइट होकर खुर्रम गौटिया और लाल फाटक से मेला स्थल तक जाएंगे. रामपुर रोड तथा शहर से डनलप गाड़ी का यातायात किला क्रासिंग से चौकी चौराहा से बड़ा डाकखाना वाले रोड से लाल फाटक होकर मेला स्थल तक पहुंचेंगे. बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की रामगंगा ओवरब्रिज के बदायूं रोड पर स्थित पार्किंग की जाएगी. यह वाहन बदायूं की साइड में ही रहेंगे. रामगंगा पुल को पार नहीं करेंगे.
भारी वाहनों के लिए क्या है प्लान
भारी वाहनों का बदायूं से ही डायवर्जन किया जाएगा. यदि कोई वाहन आ भी जाता है, तो उसे भमौरा में रोककर शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बदायूं और बरेली की तरफ कोई भी बाहन नहीं आएगा. इसके साथ ही बरेली से बदायूं की ओर जाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन निजी, रोडवेज बस, ट्रक आदि मालवाहन, आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी बबराला से नरौरा, बुलंदशहर होते हुए जाएंगे.
सिरौली बस अड्डा पर आने जाने के लिए प्राइवेट बस पूर्णतया प्रतिबंध की गई हैं. इन बसों को रामगंगा के पुल के पास बदायूं की ओर वापस कर दिया जाएगा. इसी प्रकार मैक्स, मैजिक और ऑटो पर भी पाबंदी की गई है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली