UP: अलीगढ़ में बिना हेलमेट 9 महीने में 1 लाख से अधिक लोगों के कटे चालान, हर दिन 50 हजार से अधिक की वसूली

Aligarh News: अलीगढ़ में सीसीटीवी कैमरों से इस साल 9 महीनों में बिना हेलमेट लगाए 1 लाख से अधिक लोगों का चालान कटा गया है. इसके अलावा सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रोजाना 50 हजार से अधिक की सरकारी वसूली होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2022 2:25 PM

Aligarh News: किसी भी शहर में चौराहों से निकलते हुए बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालाक को भ्रम होता है कि उसे कोई नहीं देख रहा, पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से उसका तुरंत चालान हो जाता है. अलीगढ़ में कैमरों से इस साल 9 महीनों में बिना हेलमेट लगाए 1 लाख से अधिक लोगों का चालान कटा है.

बिना हेलमेट कटे 104759 चालान

पुराने समय में पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर चालन करते थे. अब चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से चालक का चालान हो जाता है, परंतु वाहन चालक को इसकी भनक तक नहीं लगती. इस साल जनवरी से अब तक 9 महीने में बिना हेलमेट के 104759 चालान कटे हैं.

किस जुर्म में कितने कटे चालान

  • बिना हेलमेट चालान- 104759- चालान

  • रेड लाइट जंपिंग पर चालान- 99552

  • ओवरस्पीडिंग पर चालान- 13659

  • तीन सवारी बिठाने पर चालान- 11033

  • गलत बैंकिंग करने पर चालान- 10100

  • सीट बेल्ट न बांधने पर चालन- 9211

  • वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर चालान- 1519

  • साइलेंसर मोडिफाइड करने पर चालान- 257

  • ब्लैक फिल्म लगाने पर चालान- 150

50 हजार से अधिक वसूले जा रहे 1 दिन में

सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रोजाना 50 हजार से अधिक की सरकारी वसूली होती है. 21 सितंबर 2022 का रिकॉर्ड देखें तो बिना हेलमेट के 135 चालान, बिना सीट बेल्ट के 23 चालान, फॉल्टी नं प्लेट के 5 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 3 चालान, तीन सवारी पर 12 चालान, रेड लाइट के उल्लंघन पर 241 चालान, गति सीमा का उल्लंघन पर 32 चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किए गए. इस तरह कुल 488 वाहनों के चालान तथा ई चालान से 89,000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया.

इन्होंने संभाल रखी यातायात व्यवस्था

अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सीसीटीवी कैमरों से लेकर कर्मचारियों की अच्छी व्यवस्था है. अलीगढ़ में 64 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो चालान काटते हैं. वहीं 20 चौराहे पर पुलिसकर्मी भी चालान काटते हैं. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 43 सिपाही, 14 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर 44 हेड कांस्टेबल, 150 से अधिक होमगार्ड, 40 पीआरडी जवान, दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर तैनात हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version