Agnipath protest: सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के चलते ट्रेन संचालन पर गंभीर असर पड़ा है. बिहार और भारत के अन्य भागों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पथ योजना के विरोध प्रदर्शन के कारण मुरादाबाद मण्डल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
-
गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर–अमृतसर) दिनांक 18.06.2022 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा– अमृतसर) दिनांक 18.06.2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12204 ( अमृतसर – सहरसा) दिनांक 18.06.2022 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12326 (नांगलडैम–कोलकाता) दिनांक 18.06.2022 को नांगलडैम से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 15273 (रक्सौल- आनंदविहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
Also Read: Agnipath Scheme Protest: CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण की गृह मंत्रालय ने की घोषणा
-
गाड़ी संख्या 22551 (दरभंगा– जालंधर सिटी) दिनांक 18.06.2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 14007 (रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल) दिनांक 17.06.2022 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 13430 (आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन) दिनांक 18.06.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 15274 (आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 13258 (आनन्द विहार टर्मिनल-दानापुर) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12392 (नई दिल्ली-राजगीर) दिनांक 18.06.2022 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर – आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 13257 (दानापुर- आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को दानापुर से चलने वाली गाड़ी निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12355 (पटना- जम्मूतवी) दिनांक 18.06.2022 को पटना से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 15909 (डिब्रूगढ – लालगढ़) दिनांक 18.06.2022 को डिब्रूगढ से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.
-
गाड़ी संख्या 12523 (न्यूजलपाईगुड़ी- न्यू दिल्ली) दिनांक 18.06.2022 को न्यूजलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है.