Loading election data...

Train Cancelled: काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 12 से 16 सितंबर तक कैंसिल, ये भी ट्रेन रहेंगी रद्द..

NER के इज्जतनगर रेल मंडल ने बुधवार को चार एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल की हैं. फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल का कार्य भी चल रहा है. इसलिए एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को 12 से 18 सितंबर तक कैंसिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 4:51 PM

Bareilly : पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के इज्जतनगर रेल मंडल ने बुधवार को चार एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल की हैं. यह एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे के हावड़ा मंडल में शक्तिगढ़, पालसित एवं रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरी लाइन निर्माण के चलते नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कैंसिल की गयी हैं. पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया की कुल चार एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की गई हैं.

इसके अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल का कार्य भी चल रहा है. इसलिए एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को 12 से 18 सितंबर तक कैंसिल किया है. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 10 से 16 सितंबर तक नहीं चलेगी.इसके साथ ही 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 12 सितंबर को, जबकि 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.

रिपोर्ट: मो. साजिद

Next Article

Exit mobile version