Train Cancelled: तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी, कई अन्य ट्रेनों को किया गया निरस्त
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने के कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है.
Lucknow: नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू कर दिया गया है. 24 अक्टूबर को दीपावली के दिन यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसके चलते 25 अक्टूबर (मंगलवार) को यह ट्रेन चलेगी.
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
उत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 22 सितंबर को रदद् रहेगी . 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 21 सितंबर को रदद् रहेगी. इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने के कारण लखनऊ मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
Also Read: IRCTC ट्रेन से कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन, द्वारिकाधीश मंदिर व भेट द्वारिका भी टूर पैकेज में शामिल
इन ट्रेनों में हुआ है आंशिक बदलाव
-
वाराणसी से 21.09.2022 को चलने वाली 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा. यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
-
हावड़ा से 21 सितंबर चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल झाझा पटना पं दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी
-
वाराणसी जंक्शन से 21 सितंबर को चलने वाली 18612 वाराणसी जंक्शन रांची एक्सप्रेस घाट जिवनाथपुर चोपन चुनार गरवा रोड के रास्ते चलेगी
-
कोलकत्ता से 21 सितंबर को चलने वाली 13151 कोलकत्ता-जम्मू तवी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.
ये ट्रेन हुई हैं निरस्त
-
03360 वाराणसी-बरकाकाना एक्सप्रेस काशी स्टेशन पर आंशिक रूप से निरस्त हो जाएग.
-
वाराणसी से 21 सितंबर को चलने वाली 14224 वाराणसी राजगीर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.