11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में सांड के टकराने से मुरी एक्सप्रेस का कोच ट्रैक से उतरा, थर्ड लाइन से पास हो रहीं ट्रेनें

जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन छोड़ने के बाद चिपियाना बुर्जुग, मारीपत, दादारी, बोड़ाकी, अजायबपुर, दनकौर, फतेहपुर मकरंदपुर से होते हुए वैर से गुजर रही थी स्टेशन से पास हो रही थी, उसी समय एक सांड ट्रैक पर से गुजरा और ट्रेन की चपेट में आ गया.

Aligarh News: दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बैर स्टेशन के पास आज डाउन लाइन की टाटानगर मुरी एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा कोच पटरी से उतर गया. हादसे में किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है. स्टेशन के किलोमीटर नंबर 1388/24 पर इंजन से तीसरा कोच कोच पटरी से नीचे उतर गया. घटना सुबह 8 बजे की है.

जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन छोड़ने के बाद चिपियाना बुर्जुग, मारीपत, दादारी, बोड़ाकी, अजायबपुर, दनकौर, फतेहपुर मकरंदपुर से होते हुए वैर से गुजर रही थी स्टेशन से पास हो रही थी, उसी समय एक सांड ट्रैक पर से गुजरा और ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके कारण इंजन से तीसरा कोच एस-07 का पिछला हिस्सा डाउन लाइन पर पटरी से उतर गया. कोच ए-01 के नीचे ट्रैक भी टूट गया. किसी भी यात्री के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है. गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है. पीछे से आने वाली ट्रेनों को थर्ड लाइन से जा रही हैं. दुर्घटनाग्रस्त बोगी को ट्रेन से काटकर अलग किया जाएगा और कोच उपलब्ध होने पर नया कोच लगाकर ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना किया जाएगा.

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें