यूपी के बांदा में एक ही परिवार के तीन लोगों की पड़ोसियों ने बेरहमी से की हत्या, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बांदा में आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला शहर के चमरौड़ी चौराहे के पास की है. जहां शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के बांदा में आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला शहर के चमरौड़ी चौराहे के पास की है. जहां शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शहर के चमरौड़ी चौराहे के पास देर रात तिहरे हत्याकांड से दशहत फैल गई. यूपी पुलिस के एक सिपाही, उसकी मां और बहन की हत्या काफी बेरहमी से कर दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.आईजी के. सत्यानारायण और एसपी एसएस मीणा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Three members of a family murdered in Banda by their relatives who lived in their neighbourhood. Three accused apprehended; we are investigating the matter: Siddharth Shankar Meena, SP Banda (20.11.2020) pic.twitter.com/SFI0myMgQT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2020
जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसकी पहचान अभिषेक वर्मा के रूप में हुइ है, जो प्रयागराज में सिपाही के पद पर तैनात थे. शुक्रवार को अभिषेक की अपने चचेरे भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिस दौरान मामला गरमा गया और उसी क्रम में हमलावरों ने कुल्हाड़ियों व धारदार हथियारों से वारदात को अंजाम दिया.
Also Read: मसूरी के LBS एकेडमी के 33 ट्रेनी IAS कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए एकेडमी सील
इस मामले में अभिषेक वर्मा के साथ ही उनकी मां रमा देवी (50) और बहन निशा (22) की हत्या कर दी गई. एसपी एसएस मीणा ने पड़ोसी रिश्तेदारों के द्वारा हत्या की पुष्टि करते हुए कहा इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि पुलिस जांच अभी भी जारी है.
Posted by: Thakur Shaktilochan