Banda News: दिल्ली के कंझावला केस का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब उत्तर प्रदेश के बांदा में भी इसी तरह की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक ट्रक ने बांदा कृषि विवि गेट के सामने स्कूटी सवार महिला लिपिक को टक्कर मार दी. लिपिक ट्रक के अगले हिस्से में स्कूटी के साथ फंस गई. ट्रक उसे स्कूटी समेत करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, जिसके चलते चिंगारी से ट्रक में आग लग गई. हादसे में महिला लिपिक जिंदा जल गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात पुष्पा सिंह (32) लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली थीं. वह लखनऊ के डान बास्को स्कूल में शिक्षिका रह चुकी हैं. बुधवार शाम छह बजे वह विवि कैंपस से स्कूटी से निकलीं. विवि गेट से बाहर निकलते ही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे पुष्पा स्कूटी समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई.
दरअसल, पुष्पा देवी को उनके पति की जगह अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. पुष्पा देवी के पति रंजीत सिंह की कोरोना से पहले ही मौत हो चुकी है, जिसके बाद उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिली थी. लखनऊ निवासी रंजीत विवि में सहायक लेखाधिकारी पद पर तैनात थे. जोकि कैंसर से भी पीड़ित थे, लेकिन साल 2020 में कोरोना काल के दौरान संक्रमण की चपेट में आने से रंजीत की मौत हो गई थी. पुष्पा और रंजीत के दो बच्चे हैं. फिलहल, पुलिस ने हादसे की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.