Twin Tower: मात्र 24 सेकेंड में सिलसिलेवार धमाकों के साथ इतिहास में धूल बन रह जाएगा नोएडा का ट्विन टावर

ट्विन टावर (Twin Tower) विस्फोट करने की योजना कुछ ऐसी है कि मात्र 24 सेकेंड में ही सिलसिलेवार धमाकों के साथ ही यह 32 मंजिला मलबे का ढेर बन जाएगी. मगर इस काम में बहुत एहतियात की जरूरत है. यहां यह जानना जरूरी है कि किस तरह नियम और कायदे-कानून को ताक पर रखकर बनाई गई यह बहुमंजिला इमारत ध्वस्त की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2022 12:43 PM

Twin Tower Noida Demolition Process: बस चंद घंटों के बाद नोएडा का बहुचर्चित ट्विन टावर जमींदोज कर दिया जाएगा. इसमें विस्फोट करने की योजना कुछ ऐसी है कि मात्र 24 सेकेंड में ही सिलसिलेवार धमाकों के साथ ही यह 32 मंजिला मलबे का ढेर बन जाएगी. मगर इस काम में बहुत एहतियात की जरूरत है. यहां यह जानना जरूरी है कि किस तरह नियम और कायदे-कानून को ताक पर रखकर बनाई गई यह बहुमंजिला इमारत ध्वस्त की जाएगी. इस संबंध में एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी है.

मात्र 24 सेकेंड में कुछ यूं जमींदोज हो जाएगी इमारत

  • पहले बॉक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन ट्रिगर दबाया जाएगा.

  • इसके बाद करीब 9640 डी लेयर्स में करंट की सप्लाई शुरू हो जाएगी और धमाका होने लगेगा.

  • इस दौरान तकरीबन 9 सेकेंड में पूरा ब्लास्ट होगा. 13 से 15 सेकेंड में पूरी इमारत मलबे का ढेर बन जाएगी.

  • यह ब्लास्ट डी लेयर्स के मुताबिक होगा लेकिन देखने में महसूस होगा कि दोनों इमारतों में सारा धमाका एक साथ किया गया है.

  • बीते 20 दिनों से बारूद लोड करने का काम किया जा रहा है. धमाके के समय में हल्का सा भूकंप का झटका लगने का आभास हो सकता है. हालांकि, यह बहुत ही सामान्य होगा.

  • दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन के डायरेक्टर जो ब्रिंकमैन ने इस इमारत में ब्लास्ट करने का डिजाइन तैयार किया है.

  • फाइनल ट्रिगर प्वाइंट चेतन दत्ता दबाएंगे. उस वक्त उनके साथ जो ब्रिंकमैन सहित छह लोगों की टीम मौजूद रहेगी.

  • ये दोनों इमारतें हाई सिसमिक जोन में हैं. इस वजह से लंदन की कंपनी से इसका पूरा सर्वे भी करवाया गया है.

  • धमाके के बाद धूल का गुबार उठेगा जो कुछ देर के बाद स्वत: छंट जाएगा.

Also Read: Noida Supertech Twin Towers: आखिर क्यों बारूद से उड़ाया जा रहा नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, जानें सबकुछ

Next Article

Exit mobile version