15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा, भाजपा, कांग्रेस के बीच ट्वीटर वॉर तेज; SP का आरोप- कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रविवार की देर रात एक ट्वीट किया गया. उसमें प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाया गया था. इसमें कहा गया, ‘भाजपा सरकार में कस्टोडियल डेथ में नंबर वन यूपी में एक और पुलिस किलिंग!

Lucknow News: यूपी में हो रहे डिजिटल विधानसभा चुनाव 2022 में ट्वीटर का बहुत बड़ा रोल हो गया है. खासकर, भाजपा और सपा के बीच तो जैसे ट्वीटर ही वॉर रूम बन चुका है. वहीं, कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर जनता को वर्तमान की प्रदेश सरकार पर करारा हमले का दौर बदस्तूर जारी है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रविवार की देर रात एक ट्वीट किया गया. उसमें प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाया गया था. इसमें कहा गया, ‘भाजपा सरकार में कस्टोडियल डेथ में नंबर वन यूपी में एक और पुलिस किलिंग! “मेरे भाई को इतना मारा की उसकी जान चली गई” लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मृत्यु अत्यंत दु:खद! रोते बिलखते परिजनों की फरियाद सुन उन्हें न्याय दें सीएम. जनता वोट से देगी जवाब.’

प्रदेश में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से सोमवार की सुबह एक ट्वीट किया गया. इसमें उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर हमला करते हुए लिखा, ‘श्री अखिलेश यादव जी आपकी सरकार के दौरान हुये दंगों का दंश,गुंडागर्दी,पलायन का दर्द जनता भूली नहीं है. धार्मिक और जाति के संघर्ष भर्तियों में भ्रष्टाचार के लिए आपका कार्यकाल आज भी नहीं भूले है,जनता को अब “सुशासन” की आदत पड़ चुकी है. अब आपके लुभावने झांसे में कोई नहीं आएगा.’

यही नहीं इसी क्रम में यूपी बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा गया, ‘2017 से पहले भू-माफिया करते थे मौज. आज भू-माफियाओं पर चलता है बुलडोजर और वो रहते हैं जेल में. #फर्क_साफ_है.’ वहीं, कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट का इस्तेमाल दो तरीके से कर रखा है. पहला तो वह अपनी पार्टी का एजेंडा जनता के सामने रख रही है. इसीके साथ ही वह प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करते हुए भी हर रोज ट्वीट कर रही है. सोमवार की सुबह कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस का भर्ती विधान घोषणा पत्र युवाओं को रोजगार देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें