Lucknow Crime News: एसिड अटैक मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मां-बेटे पर फेंका था तेजाब
Lucknow Acid Attack: लखनऊ में शनिवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसके जरिए दो संदिग्धों की शिनाख्त हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.
Lucknow Acid Attack: यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसके जरिए दो संदिग्धों की शिनाख्त हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
दरअसल घटना गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड-3 की है. यहां विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहती हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और गेट खटखटाया. जैसे ही मां-बेटे ने गेट खोला तो दोनों लड़के एसिड अटैक कर भाग गए.
दो आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में दोनों को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. गोमतीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो युवक एसिड की बोतल के साथ दिखे. जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की और मोहित के रूप में हुई है. दोनों युवकों ने मां-बेटे पर तेजाब फेंका था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.