Varanasi News: वाराणसी में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. इस बीच शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसोर पुल पर पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. दोनों बदमाश हत्या के मामले में वांछित थे और गाजीपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से दो तमंचा और 6 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है.
दरअसल, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों 70 साल के बुजर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशों के शहर में होने की सूचना मिली थी. टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. सिगरा थाने की पुलिस और शिवपुर थाने की पुलिस देर रात पिसौर पुल पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आते दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और बाइक सहित दोनों बदमाश गिर गए, जिन्हें पुलिस ने तत्परता के साथ दबोच लिया. घायल बदमाशों की पहचान राशिद पुत्र बख्तियार उर्फ मोहम्मद रसूल निवासी काशीराम कॉलोनी और रेहान पुत्र मोहम्मद परवेज निवासी प्रकाश टॉकीज शक्ति मस्जिद मच्छरहट्टा थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई है.
वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि, शिवपुर थाना क्षेत्र में हत्या में वांछित चल रहे दो बदमाशों के शहर में आने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली थी. टीम ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस और शिवपुर पुलिस ने पिसौर पुल के पास घेराबंदी की हुई थी.
पुल पर बदमाशों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने दीन दयाल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. हत्या में शामिल इस घटना का मास्टरमाइंड गाजीपुर न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर चुका है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह