फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण केस में दो गिरफ्तार, गरीबों का करते थे ब्रेनवाश, 74 सीडी बरामद

Kanpur: फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण मामले में दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. धर्मांतरण में गिरफ्तार मिशन इंडिया संस्था के फतेहपुर हेड और उसके सहयोगी ने ईसाईकरण की बात को कबूल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2023 5:53 PM
an image

Kanpur: फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण मामले में दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनके पास से 74 सीडी रील भी बरामद हुई हैं. धर्मांतरण में गिरफ्तार मिशन इंडिया संस्था के फतेहपुर हेड और उसके सहयोगी ने ईसाईकरण की बात को कबूल की है. दोनों आरोपित यीशु दरबार की सीडी दिखा धर्मांतरण के लिए गरीबों का ब्रेनवॉश करते थे. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

काफी समय से करवा रहे थे धर्मांतरण

एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के रहने वाले जोश प्रकाश और देहरादून निवासी दाऊद ने पूछताछ के दौरान बताया कि मिशन अस्पताल की आड़ में मिशन इंडिया संस्था लंबे समय से जिले में सक्रिय है. जोश प्रकाश ने संस्था के नेटवर्क के बारे में बताया कि प्लानिंग के तहत जरूरतमंद गरीबों को तलाशते थे. उसके बाद उनका माइंडवॉश कर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराते थे.

पूछताछ के लिए शुआट्स पहुंची टीम

एसआईटी टीम के विवेचक अमित मिश्रा ने पूछताछ के लिए एक बार फिर से शुआट्स नैनी पहुंचे. जहां उन्होंने एकाउंट समेत कई विभागों के कर्मचारियों से पूछताछ की. जांच के दौरान मिले साक्ष्यों पर भी जानकारी ली. फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस और एसआईटी टीम ने फ्रेंड्स कॉलोनी भी पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला. एसआईटी टीम लगातार शुआट्स में डेरा जमाए हुए हैं. आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

प्रतिकुलपति व अधीक्षक भी जा चुके हैं जेल
Also Read: फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण केस में 60 करोड़ की विदेशी फंडिंग, बोर्ड मेंबर ने बयान कराए दर्ज, कसेगा शिकंजा…

शुआट्स के प्रतिकुलपति और कार्यालय अधीक्षक को प्रयागराज की नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनके खिलाफ शिक्षक भर्ती में धांधली करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. कुलपति समेत अन्य नौ आरोपियों की तलाश में एसटीएफ लगी है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. एसटीएफ की ओर से शुआट्स के कुलाधिपति जेए ऑलिवर, कुलपति डॉ. राजेंद्र बिहारी लाल, तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लॉरेंस, प्रतिकुलपति सुनीता बी लाल, तत्कालीन निदेशक एचआरएएम बिनोद बिहारी लाल, रजिस्ट्रार रबिन एल प्रसाद, तत्कालीन वित्त निदेशक स्टीफन दास, डीन डॉ. मोहम्मद इम्तियाज, प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बट, कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट-आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version