बरेली में एक ही युवती से दो भाइयों को मोहब्बत, तीनों घर से फरार, जानें फिर क्या हुआ…

युवती भी दोनों भाइयों से काफी मोहब्बत करने लगी है. कुछ ही दिन में तीनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया कि घर से फरार हो गए. युवती के परिजनों ने काफी तलाश की. मगर उसके न मिलने पर युवती के परिजनों ने दोनों भाइयों के साथ ही उनके मामा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2022 1:27 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मोहब्बत की एक अजब दास्तां सामने आई है. यहां की एक 25 वर्षीय युवती से दो सगे भाइयों को मोहब्बत हो गई. युवती भी दोनों भाइयों से काफी मोहब्बत करने लगी है. कुछ ही दिन में तीनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया कि घर से फरार हो गए. युवती के परिजनों ने काफी तलाश की. मगर उसके न मिलने पर युवती के परिजनों ने दोनों भाइयों के साथ ही उनके मामा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दोनों भाई युवती को लेकर फरार हो गए

शेरगढ़ थाना पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से दोनों भाइयों का प्रेम प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा था. अचानक ही युवती का रिश्ता आ गया. रिश्ता आने के बाद युवती की शादी होने जा रही थी. यह जानकारी युवती ने दोनों प्रेमी भाइयों को दी. इसके बाद तीनों प्रेमी प्रेमिका ने घर से फरार होने की रणनीति बनाई. दोनों भाई युवती को लेकर फरार हो गए.

मामला एक ही समुदाय का

बताया जाता है कि वह अपने मामा के घर पहुंचे. युवती के परिजन भी तलाश करते-करते आरोपियों के मामा के घर पहुंच गए. मगर उससे पहले ही दोनों प्रेमी प्रेमिका को लेकर फरार हो गए.युवती के परिजनों ने आरोपियों के मामा के घर पर जमकर हंगामा किया. दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी हुई. इलाके में एक प्रेमिका को दो प्रेमी भाइयों के लेकर फरार होने की काफी चर्चा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह मामला एक ही समुदाय का है. इससे पहले भी बरेली में एक प्रेम कहानी को लेकर काफी बवाल हो चुका है.

Also Read: बरेली से मेल-एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे में कराएंगी दिल्ली और लखनऊ का सफर, जानें कब से…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version