Flower Show: लखनऊ में दो दिवसीय गुलदाउदी व कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान की ओर से दो दिवसीय गुलदाउदी व कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बॉटनिकल गॉर्डन का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था की जैसे फूलों की दुनिया में आ गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 5:16 PM

Lucknow में दो दिवसीय गुलदाउदी व कोलियस पुष्प प्रदर्शनी lPrabhat Khabar UP

Flower Show in Lucknow: गुनगुनी धूप में खूबसूरत फूलों का साथ मिले तो भला कौन उन्हें निहारना और छूना पसंद नहीं करेगा. वो फूल अगर गुलदाउदी यानी स्वर्ण पुष्प हो तो बात ही क्या मन करता है कि उन्हें निहारते ही रहें और ढेरों बातें करें. कुछ ऐसा ही नजारा बॉटनिकल गॉर्डन में देखने को मिला. गुलदाउदी यानी स्वर्ण पुष्प हो तो बात ही क्या मन करता है कि उन्हें निहारते ही रहें और ढेरों बातें करें. कुछ ऐसा ही नजारा बॉटनिकल गॉर्डन में देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version