Bareilly Crime: शराबी युवकों ने की शर्मनाक हरकत, पिल्लों की पूंछ और कान काटे, जानें फिर क्या हुआ…
धीरज पाठक ने बताया कि मुकेश शराब के नशे में था. उसने अपने साथी के साथ नशे में पिल्लों की पूंछ और कान को काटा और फिर दोनों ने उसे खाया. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में एक शराबी युवक ने वहशी घटना को अंजाम दिया. उसने अपने साथी के साथ मिलकर कुत्ते के दो पिल्लों (बच्चों) की पूंछ और कान काट दिए फिर उसको खाया. क्रूरता के कारण खून से लथपथ पिल्ले बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) के रेस्क्यू प्रभारी को दी, जिसके बाद उन्होंने पिल्लों को इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पीएफए के रेस्क्यू प्रभारी ने दर्ज कराई एफआईआर
पीएफए के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक की तरफ से मंगलवार देर रात फरीदपुर कोतवाली में नगर पालिका फरीदपुर की एडीएम कॉलोनी निवासी मुकेश बाल्मीकि और उसके साथी पर दो पिल्लों की पूंछ और कान काटने के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429 और 11 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दोनों आरोपी फरार, पुलिस दे रही दबिश
धीरज पाठक ने बताया कि मुकेश शराब के नशे में था. उसने अपने साथी के साथ नशे में पिल्लों की पूंछ और कान को काटा और फिर दोनों ने उसे खाया. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इस मामले में फरीदपुर थाने के प्रभारी दयाशंकर ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को जांच सौंपी है.
कुत्ते को कार से कुचलकर मारा
बरेली के नवाबगंज में एक व्यक्ति ने कुत्ते को कार से कुचलकर मारा था. इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Also Read: Lucknow Crime: सर्राफ से 12 लाख के जेवर की लूट, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, पुलिस को इन पर शक…
आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
इससे पूर्व बदायूं में एक युवक पर चूहे की पूंछ बांधकर उसे पानी में डूबो-डूबो कर मारने का आरोप लगा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चूहे का आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराया गया. मगर, पोस्टमार्टम में चूहे की मौत पानी में डूबने से ने होने की बात सामने आई थी. यह मामला अभी लोग भूले नहीं थे कि अब इस तरह ही क्रूरता सामने आई है. सोशल मीडिया में भी लोग इस घटना को लेकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली