Loading election data...

Bareilly News: बरेली में बाइक की टक्कर से दो बुजुर्गों की मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली में दो अलग-अलग बाइक ने दो बुजुर्गों के टक्कर मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2022 5:24 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग बाइक ने दो बुजुर्गों के टक्कर मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

नगर पंचायत देवरनिया की नई बस्ती निवासी मोहम्मद नबी (55 वर्ष) की मंगलवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद नबी घर से कुछ ही दूरी पर लगने वाली बाजार से सब्जी की खरीदारी करने को पैदल जा दे थे, लेकिन जब वह देवरिया रेलवे फाटक के पास पहुंचे. इसी दौरान तेजी से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. मगर, यहां हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मगर, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर की निवासी तारा देवी (60 वर्ष) घर का सामान लेकर पैदल वापस आ रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में पुलिस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है.मगर, बाइक सवार फरार हो गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version