Loading election data...

बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम…

बरेली के शेरगढ़ थाने के होजपुर गांव निवासी संजीव (24 वर्ष) और गांव के ही उसके दोस्त अंकुश शर्मा (25 वर्ष) शाही कस्बे से कार से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई जबकि गांव के ही रहने वाले उसका दोस्त महेंद्रपाल, अनिल और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2022 7:21 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इससे कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन दोस्त गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी

बरेली के शेरगढ़ थाने के होजपुर गांव निवासी संजीव (24 वर्ष) और गांव के ही उसके दोस्त अंकुश शर्मा (25 वर्ष) शाही कस्बे से कार से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई जबकि गांव के ही रहने वाले उसका दोस्त महेंद्रपाल, अनिल और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनको निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक संजीव के परिजनों ने बताया कि सभी पांच लोग कार से अपने किसी काम से शाही गए थे. यहां से वापस लौटते समय शाही इलाके में ही उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. आरोपी वाहन फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: बरेली में हंसी-मजाक ने ली बुजुर्ग की जान, आरोपी ने भाला मारकर की हत्या, हादसों में तीन की मौत
परिजनों को सूचना दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक संजीव और अंकुश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायल महेंद्र पाल, अनिल और आशीष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. ग्राम प्रधान की मदद से दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मृतकों के परिवार वाले मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव की शिनाख्त की गई. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. मृतक संजीव दो भाइयों में छोटा था.

Also Read: बरेली विकास प्राधिकरण कंगाल से हुआ मालामाल, 120 करोड़ की कराई एफडीआर, जानें कैसे बढ़ी आमदनी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version