13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब लाइफ में जॉब का नहीं मिला साथ तो शुरू किया स्टार्टअप, नाम रखा पनौती चायवाला, जानें दो दोस्तों का प्लान

आगरा के रहने वाले रोमिल शर्मा और अभिषेक राठौर ने 2018 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद अभिषेक आईआईटी की कोचिंग करने के लिए कोटा चला गया और रोमिल आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी करने लगा. लेकिन दोनों ही दोस्तों को कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद...

Agra News: आगरा के दो दोस्तों ने कई साल धक्के खाकर ट्रांस यमुना कॉलोनी में अपना एक स्टार्टअप खोला है. जिसे उन्होंने पनौती चाय वाला नाम दिया है. सुनने में यह नाम बड़ा अजीब लगता है क्योंकि यह नाम जिस व्यक्ति के आगे जुड़ जाता है, तो उसका कोई काम नहीं बनता, और ना ही लोग उससे दोस्ती रखना चाहते हैं. लेकिन इस नाम की वजह से आज किसी का स्टार्टअप चल पड़ा है. दोनों दोस्त हफ्ते भर पहले शुरू किए गए स्टार्टअप से अच्छी कमाई कर रहे हैं. जानें क्यों रखा है इन्होंने अपने स्टार्टअप का यह अजीब नाम…

ताजनगरी की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू के रहने वाले रोमिल शर्मा और अभिषेक राठौर ने 2018 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद अभिषेक आईआईटी की कोचिंग करने के लिए कोटा चला गया और रोमिल आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी करने लगा. लेकिन दोनों ही दोस्तों को कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद अभिषेक आगरा वापस आ गया और रोमिल के साथ कुछ नया प्लान करने में जुट गया.

यूट्यूब चैनल पर भी आजमाया हाथ

रोमिल और अभिषेक ने 2020 में थ्री टू वन नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया, जिसमें उन्होंने कई वीडियो अपलोड किए लेकिन यहां भी दोनों को सफलता प्राप्त नहीं हुई, जिससे दोनों दोस्त काफी हताश हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर एक ऐप बनवाना शुरू किया. जिसमें लोगों को कोई भी वीडियो देखने पर उसके लिए स्टार रेटिंग दी जा सकेगी. हालांकि अभी तक इस ऐप पर काम चल रहा है, यह पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है.

जानें पनौती नाम के पीछे की कहानी

रोहित शर्मा ने बताया कि, जब वह किसी कार्य में सफल नहीं हुए तो उनके दोस्त, रिश्तेदार और घरवाले उन्हें कुछ नया करने के लिए मना करने लगे और कहने लगे कि तुम सरकारी नौकरी की तैयारी करना शुरू कर दो या कोई प्राइवेट जॉब कर लो. वहीं कई लोगों ने इन दोनों दोस्तों से पनौती तक कहना शुरू कर दिया. यह दोनों जो भी काम करते हैं वह सफल नहीं होता है, क्योंकि यह दोनों पनौती हैं. ऐसे में रोमिल और अभिषेक को कई लोगों से यह पनौती नाम मिलने लगा. जिसके बाद दोनों दोस्तों ने इस नाम को ही अपनी हिम्मत बनाया और ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन के सी ब्लॉक में पनौती चायवाला के नाम से फिर से एक स्टार्टअप शुरू किया.

रिसर्च के बाद खोली चाय की दुकान

अभिषेक ने बताया कि, दुकान खोलने से पहले उन्होंने आसपास की कई दुकानों पर जाकर चाय का स्वाद लिया और अध्ययन किया, कि कहीं ऐसी कोई चाय की दुकान पहले से मौजूद तो नहीं है. जब उन्होंने पूरा अध्ययन कर लिया तो घरवालों को इसके बारे में बताया, लेकिन घरवालों ने बच्चों से मना किया कि अब तुम इतनी पढ़ाई कर चाय की दुकान खोलोगे तो समाज में हमारी इज्जत नहीं रहेगी, लेकिन अभिषेक और रोमिल के इरादे पक्के थे. उन्होंने किसी की एक न सुनते हुए 25 नवंबर को ट्रांस यमुना में पनौती चायवाला के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया.

आखिर चाय की ही दुकान क्यों खोली?

अभिषेक से जब हमने पूछा कि आपने चाय की ही दुकान क्यों खोली, तो उसने बताया कि और अन्य सामान बनाना हमें नहीं आता, कोई भी फास्ट फूड हम नहीं बना सकते. ऐसे में हमें एक मजदूर को रखना पड़ता, जो यह सब बना सके और मजदूर कभी भी काम छोड़कर जा सकता था. ऐसे में अगर वह बीच में ही चला जाता तो हमारा काम खराब हो सकता था. इसीलिए हमने चाय की दुकान खोली. क्योंकि हम इससे पहले कई बार चाय बनाने की कोशिश भी कर चुके हैं. जब हमने पूरी तरह से अपने घर पर चाय बनाना सीख लिया उसके बाद यह पनौती चाय सेंटर खोला, और अब हम किसी पर भी निर्भर नहीं हैं. खुद ही चाय बना कर ग्राहकों को देते हैं.

रोमिल ने बताया कि 25 दिसंबर को हमने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी, और उसके बाद से ही हमें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमारी दुकान पर मिलने वाली अलग-अलग नाम की चाय युवाओं की पसंद बन रही हैं. ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है सुबह और शाम को हमारे यहां अत्यधिक भीड़ रहती है.

रोमिल और अभिषेक ने चाय के रखे अलग-अलग नाम

बता दें, रोमिल और अभिषेक के स्टार्टअप पनौती चायवाला पर चाय की अलग-अलग किस्म ग्राहकों को दी जाती हैं, जिनके कुछ अलग तरीके के नाम भी हैं. इन्हें सरकारी नौकरी चाय, सोशल मीडिया चाय, बेरोजगार चाय और रिलेशनशिप गोल चाय नाम दिया गया है. रोमिल ने बताया कि इस तरह के नाम हमने इसलिए दिए हैं क्योंकि इन नामों से युवा प्रभावित होते हैं. आजकल युवा सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष करते हैं, बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, सोशल मीडिया से कनेक्ट रहते हैं और रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं. इसीलिए उन्हें इस तरह के नामों की चाय भी काफी पसंद आ रही है.

बोर्ड पर लिखी हैं दिलचस्प टैगलाइन

दोनों दोस्तों ने दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा है जिसपर लिखा है कि अगर आपकी जिंदगी में पनौती लगी है तो हमारे यहां चाय पीजिए और अपनी पनौती को दूर करिए. इसी तरह की कई टैगलाइन दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखी हुई हैं. जिसमें ‘भगवान को अपना हर दुख सुनाएं, फिर भी भगवान आपकी सुन ना पाए, तो पियो एक पनौती चाय’ ‘लेडीज को मेकअप बहुत भाए, तैयार होने में टाइम लगाए, तो हो जाए एक पनौती चाय’ ‘रोज डॉक्टर की जेब गर्म करके आए, फिर भी ठीक ना हो पाए, तो पियो एक पनौती चाय’.

हालांकि, रोमिल शर्मा और अभिषेक राठौर को पनौती चायवाला स्टार्टअप खोले हुए हफ्ता भर ही हुआ है, लेकिन अभी उनकी दुकान पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिख रही है. अगर इसी तरह से इनका पनौती चायवाला स्टार्टअप चलता रहा तो यह दोनों दोस्त काफी आगे जा सकते हैं.

Also Read: Success Story: नौकरी के साथ 7 सब्जेक्ट्स में क्वालीफाई किया NET, डॉ. भानुप्रताप किताबें पढ़ने के हैं शौकीन

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें