Loading election data...

Lucknow: स्‍कूल के बाहर छात्रों के बीच मारपीट में एक की मौत, LPS में पढ़ता था Student, एफआईआर दर्ज

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि रायल माउंट एकेडमी के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान भीड़ जमा हो गई और स्कूल के शिक्षक भी वहां पहुंच गए. मारपीट के बाद अंश भीड़ से बाहर निकला और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया. अंश के शरीर पर चोट के गंभीर निशान नहीं मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2022 7:51 AM

Lucknow News: राजधानी में गोमतीनगर (Gomti Nagar) स्थित स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसमें 12वीं के एक छात्र की मौत हो गई. घटना स्कूल की छुट्टी के बाद हुई. मृतक छात्र लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) में पढ़ता था. इसके पास में ही दूसरे स्कूल के छात्रों से विवाद में ये घटना हुई. छात्र की मौत की सूचना के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं पुलिस के मुताबिक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

कठौता झील स्थित एलपीएस में 12वीं का छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश शनिवार को विभव खंड में रॉयल माउंट एकेडमी के बाहर अपने साथी के साथ खड़ा था. दोपहर में स्कूल की छुट्टी होते ही अंश का दूसरे स्कूल के छात्रों से विवाद हो गया. इस दौरान एक गुट ने अंश को जमकर पीटा. मारपीट के दौरान अंश बेहोश कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी छात्र फरार हो गए. आनन फानन में अंश को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंश के पिता शंकराचार्य तिवारी बाराबंकी में एआरटीओ के यहां सुपरवाइजर हैं. उन्होंने बताया कि फोन पर उन्हें अंश के मारपीट में घायल होने की जानकारी मिली. दोपहर बाद वह लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उनका बेटा मृत पड़ा मिला. शंकराचार्य तिवारी के मुताबिक आरोपी छात्रों के नाम पुलिस को बता दिये गये हैं. इनसे अंश का पहले भी विवाद हो चुका था. अगर पहले कार्रवाई की गई होती तो आज उनका बेटा जिंदा होता.

वहीं अंश की मां ममता का कहना है कि शनिवार सुबह उनके बेटे को फोन कर किसी ने रॉयल माउंट एकेडमी बुलाया, जहां कुछ युवकों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी. ममता ने तीन छात्रों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी छात्रों के दूसरे गुट ने उनके बेटे के साथ झगड़ा किया था. मामले की जानकारी दोनों गुटों के अभिभावकों तक पहुंची थी. अभिभावक स्कूल में बुलाए गए थे. तब विभूतिखंड पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने समझौता करा दिया था.

मामले में डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि रॉयल माउंट एकेडमी के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान भीड़ जमा हो गई और स्कूल के शिक्षक भी वहां पहुंच गए. मारपीट के बाद अंश भीड़ से बाहर निकला और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया. अंश के शरीर पर चोट के गंभीर निशान नहीं मिले हैं. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP: मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, लोडेड कैंटर पलटने के बाद कार से टकराया, बच्ची सहित तीन की मौत, दो घायल

वहीं एलपीएस गोमतीनगर की प्रिसिंपल अनीता चौधरी के मुताबिक अंश का दूसरे स्कूल के छात्रों से विवाद क्यों हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. घटना से पूरा स्कूल स्तब्ध है.

Next Article

Exit mobile version