22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: बहेड़ी कोतवाली में भारी पड़ी पुलिसकर्मी की आशिकी, दो इंस्पेक्टर-तीन सिपाही सस्पेंड, सीओ भी बदले

बरेली की बहेड़ी कोतवाली में एक महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग को लेकर दो सिपाही आपस में भिड़ गए थे. एक सिपाही ने सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. इस बीच एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले को गंभीरता से लेने के बाद थाने के इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर क्राइम और तीन अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

Bareilly News: बरेली की बहेड़ी कोतवाली एक महिला सिपाही को लेकर उस समय अखाड़ा बन गई, जब महिला सिपाही के चक्कर में दो सिपाही आपस में भिड़ गए थे. एक सिपाही ने सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. मगर, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले को गंभीरता से लेने के बाद थाने के इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर क्राइम और तीन अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही सीओ को भी बदल दिया गया है.

प्रेम प्रसंग के बीच आया दूसरा सिपाई, तो मचा बवाल

बरेली में पुलिस की आशिक मिजाजी का ये मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं. बहेड़ी कोतवाली में एक महिला और सिपाही के बीच काफी समय से नजदीकियां थी. मगर, थाने का ही दूसरा सिपाही अपनी नजदीकी बढ़ाने लगा. इसी को लेकर महिला सिपाही के घर के बाहर दोनों सिपाहियों में मारपीट भी हुई थी. मगर, उस वक्त मामला थाने में ही दबा दिया गया. यह मामला सोमवार रात फिर बढ़ गया था. जिसके चलते सिपाही मोनू और योगेश के बीच थाने में ही झड़प हो गई.

सरकारी रिवाल्वर से की फायरिंग

सिपाही मोनू ने दरोगा की ड्यूटी के बाद जमा की गई सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. यह गोलियां किसी को नहीं लगी, लेकिन अफरा तफरी मच गई थी. कोतवाली का गेट बंद कर मामले को दबाने की कोशिश की गई. मगर, यह जानकारी एसएसपी को लग गई. उन्होंने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को भेजकर जांच कराई. जांच में मामला सही मिला.

लपेटे में आए इन पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज

इसके बाद सिपाही मोनू, योगेश और मनोज को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मामले की जानकारी न देने के आरोप में इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया. बहेड़ी सर्किल के सीओ डॉ.तेजवीर सिंह को सर्किल से हटाकर शहर के सर्किल तीन का सीओ बनाया गया है, जबकि बहेड़ी में नई सीओ डॉ. दीपशिखा अहिवरन को जिम्मेदारी दी गई है.

पहले भी सामने आ चुके हैं आशिकी के मामले

इससे पूर्व फतेहगंज पूर्वी के थाना प्रभारी पर एक महिला सिपाही से फोन पर अश्लील बातें करने का वीडियो वायरल हुआ था. एसएसपी ने उनको लाइन हाजिर करने के साथ ही जांच शुरू करा दी है. इसके अलावा बारादरी थाने के एक सिपाही ने एक महिला सिपाही को लेकर दरोगा पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की थी.

सीसीटीवी से सामने आएगी सच्चाई

बहेड़ी कोतवाली में घटना की सच्चाई सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता लगाई जाएगी. इसके साथ ही सिपाहियों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. जल्द ही मामले की पुरी सच्चाई पुलिस के सामने होगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें