Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो ढेर, एक फरार, सिपाही को भी लगी गोली

वाराणसी में दरोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं. रिंग रोड पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

By Sohit Kumar | November 21, 2022 9:55 AM
an image

Varanasi News: वाराणसी में सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. बड़ागांव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की इस कार्रवाई में एक सिपाई भी घायल हो गया. हालांकि, दोनों ही बदमाशों को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. काफी समय तक चली इस कार्रवाई में दोनों बदमाश ढेर हो गए, जबकि आरोपियों का एक अन्य साथी मौका पाते ही घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. मुठभेड़ में ढेर बदमाशों ने ही रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मारकर उनकी सर्विस पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूट लिया था. बदमाशों से पुलिस ने सरकारी पिस्टल, देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी. सूचना मिली थी की तीनों बदमाश भेलखा गांव के पास रिंग रोड से गुजर रहे हैं. कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे.

पुलिस ने बदमाशों की ओर से फायरिंग होते देख जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बदमाशों की एक गोली लगने से क्राइम ब्रांच के सिपाही शिव बाबू घायल हो गए. अस्पताल में दोनों बदमाशों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि घायल सिपाही का उपचार जारी है.

Exit mobile version