Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. जबकि दूसरा प्लेटफार्म से पहले ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. उस दौरान दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों में से एक युवक बुलंदशहर का रहने वाला था. मृतक युवक की पहचान प्रदीप कुमार शर्मा के रूप में हुई है. प्रदीप को गाजियाबाद से पंजाब के फतेहगढ़ जिले में मंडी गोविंद गढ़ जाना था. प्रदीप प्लेटफार्म पर लहूलुहान हालत में मिले. एक यात्री की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि प्रदीप प्लेटफार्म पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी वह पीछे से आ रहे ट्रेन के चपेट में आ गया.
दूसरा हादसा देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ. गुरुग्राम के फ्रेस्को अपार्टमेंट में रहने वाले उत्कर्ष सिंह प्लेटफार्म एक-दो से मंडुवाडीह एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उनके दोनों हाथ में थैले थे. तभी उसके प्रवेश करने से पहले ही ट्रेन चल दी और पैर फिसलने से नियंत्रण खो गया और वह गिर गया.
Also Read: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मासूम के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सुनाई उम्र कैद की सजा
इस दौरान एक यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी और उत्कर्ष ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. जैसे-तैसे उसे ट्रेन से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि उत्कर्ष को वाराणसी जाना था और वह जनरल डिब्बे में चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया.