Agra News: आगरा में भीषण सड़क हादसा, टैंकर और बस की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री घायल
Agra News: आगरा में एक रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
Agra News: आगरा में आज तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एक रोडवेज बस टैंकर में घुस गई. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के वक्त बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में राहत कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.
बस ने टैंकर में मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा की तरफ आ रही थी. इस दौरान बस में काफी यात्री सवार थे. नेशनल हाईवे पर कुबेरपुर छलेसर के पास सड़क किनारे एक टैंकर खड़ा हुआ था. ऐसे में बस अनियंत्रित होकर उस टैंकर में पीछे से जा घुसी. जिसकी वजह से बस और टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना में 2 सवारियों की मौत
बस के टैंकर में घुसते ही सवारियों को एकदम से धक्का लगा और फिर मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना की वजह से बस में बैठी कई सवारियां बुरी तरह से घायल हो गई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 2 सवारियों की मौत भी हो गई है.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
सवारियों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और बचाव कार्य में जुट गए. घायल सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं जिन 2 लोगों की मौत हुई है. उनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा