Agra News: खनन माफियाओं के साथ लिप्त पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, एसएसपी ने दो को किया निलंबित

Agra News: आगरा में बालू के अवैध खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एक दरोगा और एक आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है. हाल ही में पुलिसकर्मियों का अवैध बालू खनन करने वालों के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

By Sohit Kumar | November 18, 2022 12:55 PM

Agra News: आगरा में बालू के अवैध खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एक दरोगा और एक आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है. कुछ समय पहले पुलिसकर्मियों का अवैध बालू खनन करने वालों के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी ने इसकी जांच शुरू कराई थी, और दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ऑडियो

बता दें, ताजनगरी में पिडौरा क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे बालू का अवैध खनन होता है. इसी बालू के खनन से संबंधित करीब 3 हफ्ते पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस ऑडियो में पुलिसवालों और खनन माफियों के बीच में बातचीत हो रही थी. जिसमें पुलिसकर्मी खनन माफियाओं को गस्त चलने की बात बता रहे हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है.

खनन माफिया और पुलिसकर्मी के बीच ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस ऑडियो की जांच करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद सीओ द्वारा इस ऑडियो की जांच की गई जिसमें सामने आया कि पुलिसकर्मी जेसीबी चालक से बात कर रहे थे. और जेसीबी चालक को पुलिस द्वारा की जाने वाले गश्त से आगाह भी कर रहे थे.

सीओ द्वारा की गई जांच में दरोगा प्रभाकर सागर और मुख्य आरक्षी चालक नरेंद्र सिंह दोषी पाए गए. जिसके बाद जांच के आधार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दोनों को निलंबित कर दिया. और उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. वहीं वायरल ऑडियो को आवाज मिलान के लिए लैब भेज दिया गया.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version