Loading election data...

UP BEd Exams 2022: यूपी बीएड एग्जाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, परीक्षा हॉल में तैनात रहेंगे दो कक्ष निरीक्षक

UP BEd Entrance Exam 2022: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की डेट दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है. परीक्षा के दौरान यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों की निगरानी करने का फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 12:09 PM

Bareilly News: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd Entrance Exam 2022) की डेट दिन ब दिन नजदीक आती जा रही है. 6 जुलाई को होने वाले एग्जाम से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. यूपी के 1598 और बरेली के 30 एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों की निगरानी करने का फैसला लिया गया है.

बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए बरेली कॉलेज में 6 एग्जाम सेंटर्स बनाएं गए हैं. हर एग्जाम सेंटर्स के कक्ष में दो- दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी. एग्जाम सेंटर्स पर एक केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले मुन्ना भाइयों पर भी सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखने की तैयारी है. परीक्षा सेंटर्स पर कैमरे लगने की कवायद चल रही है.

एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली एग्जाम का जिम्मेदारी

इस बार बीएड एंट्रेस एग्जाम का जिम्मा एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को मिला है. एंट्रेंस एग्जाम के लिए 18 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन लिए गए थे. इस बार सबसे अधिक 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मगर, बरेली में 14585 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इनकी जांच पूरी हो गई है. परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी.

एग्जाम में रोड़ा नहीं बनेगा जाम

बीएड एंट्रेंस एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जुटेगी. इसलिए आवागमन में असुविधा न हो. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जाम न लगने देने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा से संबंधित अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे और परिवहन विभाग को भी पूरी तरह से तैयार रहने के आदेश दे चुके हैं. विशेष तौर पर अभ्यर्थी ट्रैफिक जाम में न फंसे. इसके लिए 06 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैयारी है. कहीं किसी तरह का जाम न हो और कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम देने से वंचित न रह जाए.

नहीं मिला एडमिट कार्ड, तो ऐसे प्राप्त करें

अभ्यर्थी यूपी बीएड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी दर्ज करें. यह जानकारी सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं.

19 यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश

यूपी बीएड 2022 एंट्रेंस एग्जाम के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी,डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर.

इसके अलावा, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version