UP News: बस्ती में एक साथ दो लोगों के टॉयलेट की व्यवस्था? 10 लाख में कैसे हुआ ये कारनामा, जांच जारी
भ्रष्टाचार का ये मामला उत्तर प्रदेश में एक सार्वजनिक शौचालय (Public toilet) की फोटो वायरल होने के बाद सामने आया है, जिसमें एक बाड़े (Enclosure) में दो शौचालय सीटों को एक साथ लगा दिया गया है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों सीटों के बीच में कोई दीवार तक नहीं लगाई गई है.
Basti News: भ्रष्टाचारियों के बीच एक कहावत काफी मशहूर है कि रिश्वत दाल में नमक के जितनी खानी चाहिए, लेकिन ताजा मामले में तो भ्रष्टाचारी लाखों की रकम निगल गए और डकार तक नहीं ली. भ्रष्टाचार का ये मामला उत्तर प्रदेश में एक सार्वजनिक शौचालय (Public toilet) की फोटो वायरल होने के बाद सामने आया है, जिसमें एक बाड़े (Enclosure) में दो शौचालय सीटों को एक साथ लगा दिया गया है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों सीटों के बीच में कोई दीवार तक नहीं लगाई गई है.
बस्ती जिले के गौरा धुंधा गांव का है मामला
भष्टाचार का ये ऐतिहासिक मामला बस्ती जिले के गौरा धुंधा गांव के शौचालय परिसर का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायती राज योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है. इसे 10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है. इसका निर्माण ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने कराया है. मामले का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया. लोग कमेंट्स के जरिए सरकार की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
मामले की जांच जारी
इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिला पंचायत राज अधिकारी नम्रता शरण ने मीडिया को बताया कि, ‘संबंधित अधिकारियों को यह बताने के लिए कहा गया है कि परिसर में शौचालय के बाड़ों में दरवाजे क्यों नहीं हैं, जबकि कुछ में बिना विभाजन के दो शौचालय सीटें हैं.’ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.