Bareilly News: बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने शनिवार को दो स्मैक तस्करों को 145 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस को स्मैक तस्करों ने कस्बे के दो बड़े तस्करों से स्मैक खरीदकर बेचने की बात बताई है. इसमें एक नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकीं हैं, तो वहीं दूसरा आरोपी सभासद रह चुका है. पुलिस ने दोनों को जेल भेजने के साथ ही छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बरेली में काफी समय से स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है. फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने भिटौरा रेलवे स्टेशन से नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 15 भोलेनगर सराय निवासी कल्लू शाह उर्फ कटरी और फुरकान अली को गिरफ्तार किया है. इसमें कल्लू के पास 70 ग्राम, और फुरकान के पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पुलिस को फुरकान और कल्लू शाह ने बताया कि यह स्मैक कस्बे के ही पूर्व सभासद शराफत, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी इमराना और सोनू कालिया से ख़रीदकर बेच देते हैं. इसके बाद मुनाफे को बांट लेते हैं. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. मगर, बाकी अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है.
Also Read: बरेली में कर्ज से परेशान किसान ने दी जान, पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमराना पिछली बार चैयरमेन पद का चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह काफी कम अंतर से चुनाव हार गई थी. मगर, इस बार नगर निकाय चुनाव से पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्मैक तस्कर चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. इमराना का पति शाहिद उर्फ कल्लू भी वर्तमान में जेल में है. उसके पास से भी स्मैक बरामद हुई थी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद