22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sultanpur News: सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो गाड़ियां, तीन लोगों की मौके पर मौत, सात घायल

Sultanpur News: सुल्तानपुर थाना अखंड नगर क्षेत्र में स्थित बासूपुर गांव के पास सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो गाड़ी से दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसमें पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच यूपी के सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इसमें से पांच को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल सुल्तानपुर थाना अखंड नगर क्षेत्र में स्थित बासूपुर गांव के पास सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो गाड़ी से दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसमें पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया है.

तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

सपा नेता सूरत प्रजापति की स्कार्पियो से भिड़ंत के बाद तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसमें से दो युवकों की पहचान प्रवेश फूलपुर व रामआसरे मीरपुर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा व कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई. और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

Also Read: Sultanpur News: सुल्तानपुर में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल क्या कहा जिला मजिस्ट्रेट ने

जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया आज थाना अखंड नगर क्षेत्र में 2 गाड़ियों में टक्कर हुआ है. हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए निर्देष दिए गए हैं. घायलों के उचित उपचार के लिए वार्ता की गई है. मृतकों की सहायता के लिए कागजात बनवाए जा रहे हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें