बरेली-दिल्ली हाइवे पर ट्रक ने रौंदी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत, शादी का जश्न मातम में बदला

एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बरेली के मीरगंज में बरेली-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर एक ट्रक ने दोनों बाइक को रौंद दिया. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2022 3:47 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में बरेली-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ये दोनों युवक रामपुर जनपद के मिलक स्थित एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. हादसे की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. हादसे की सूचना दोनों मृतक के परिजनों को दी दी गई है.

क्या था पूरा मामला

बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर निवासी सोनू (22 वर्ष) और दीपक (21 वर्ष) रविवार दोपहर रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. मीरगंज से निकलने के बाद बरेली-दिल्ली हाइवे पर कुल्छा खुर्द पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

दोनों युवकों की मौके पर मौत

हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है. परिजनों के आने के बाद दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया.

ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृतक युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर अपने बच्चों के शव के मास के टुकड़े रोड पर फैले देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version