नोएडा में श्रीकांत त्यागी के सपोर्ट में महापंचायत में आए 50K त्यागी समुदाय के लोग, 4000 पुलिसकर्मी तैनात
Noida News: यह महापंचायत औद्योगिक शहर के सेक्टर 110 के रामलीला मैदान में हो रही है, जहां पश्चिमी यूपी के त्यागी समुदाय के पचास हजार सदस्य एकत्र हुए हैं. समुदाय ने दावा किया है कि श्रीकांत त्यागी पर झूठी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
Noida News: नोएडा के कथित भाजपा नेता और गालीबाजी करने में आगे श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत हुई. इसमें भारी संख्या में त्यागी समुदाय के लोग एकत्र हुए. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. यह महापंचायत त्यागी समुदाय की ओर हाल ही में गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आयोजित की गई है.
तत्काल रिहाई की मांग की
जानकारी के मुताबिक, यह महापंचायत औद्योगिक शहर के सेक्टर 110 के रामलीला मैदान में हो रही है, जहां पश्चिमी यूपी के त्यागी समुदाय के पचास हजार सदस्य एकत्र हुए हैं. समुदाय ने दावा किया है कि त्यागी पर झूठी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. साथ ही, उनके परिवार को जांच के दौरान बेवजह परेशान किया जा रहा है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन ने भी त्यागी समुदाय द्वारा नोएडा में विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करने की घोषणा की है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है.
Noida, UP | Heavy police force deployed as Tyagi community assembles for the Mahapanchayat pic.twitter.com/cBFp2GhLpL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2022
4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को महापंचायत के क्षेत्र के पास तैनात किया गया है. जहां पंचायत हो रही है वहां रामलीला मैदान के पास 1,500 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने महापंचायत से पहले यात्रियों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है. बता दें कि नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में अतिक्रमण का विरोध करने पर एक महिला के साथ उसके दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
एक नजर ट्रैफिक डायवर्जन पर…
-
नोएडा की ओर जाने वाले और लोटस ब्लू बर्ड जंक्शन से फेज-2-गेझा-महर्षि आश्रम चौक मार्ग से गुजरने वाले यात्री फरीदाबाद फ्लाईओवर/सेक्टर 105 चौक से घेजा और श्रमिक कुंज होते हुए जाएं.
-
हाजीपुर चौक से फेज-2 और महर्षि आश्रम चौक से लाउट्स ब्लू बर्ड जंक्शन जाने वालों को हाजीपुर चौक-सेक्टर 105 चौक-श्रमिक कुंज चौक-गेझा/एल्डेको चौक मार्ग पर डायवर्जन लागू किया गया है.
-
लिंक रोड (सेक्टर 71 से डीएससी रोड) का उपयोग करने वाले लोटस ब्लू बर्ड जंक्शन-महर्षि आश्रम चौक के माध्यम से फेज-2 जाने के लिए सेक्टर 81 में सैमसंग चौक से गुजर सकते हैं या प्रतीक भवन के सेक्टर 105 चौक-गेझा-एल्डिको चौक मार्ग का उपयोग करते हुए लोटस ब्लू बर्ड जंक्शन-हाजीपुर चौक तक जा सकते हैं.
-
यथार्थ अस्पताल से महर्षि आश्रम चौक होते हुए नोएडा की ओर जाने वालों को श्रमिक कुंज चौक-सेक्टर 105 चौक-हाजीपुर चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
-
डीएससी रोड से महर्षि अहसराम चौक होते हुए फेज-2 जाने वाले यात्री प्रतीक बिल्डिंग-लोटस ब्लू बर्ड जंक्शन-हाजीपुर चौक से होकर सेक्टर 105 चौक-गेझा-एल्डेको चौक होते हुए सफर करेंगे.
-
लोटस ब्लू बर्ड जंक्शन और महर्षि आश्रम चौक के बीच यातायात की आवाजाही नहीं होगी.
-
नोएडा पुलिस अधिक जानकारी के लिए यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है.