Udaipur Case: उदयपुर की घटना को लेकर UP में हाई अलर्ट, उपद्रवियों पर रहेगी, भड़काऊ पोस्ट पर होगा एक्शन

राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या की घटना के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 5:57 PM
an image

Lucknow News: राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक टेलर का गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला ले लिया है. हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों शख्स को फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

यूपी में जारी हाई अलर्ट को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश में अधिकारियों को फील्ड में फुट पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

Also Read: UP Weather News: आकाशीय बिजली से बचाएगा ये मोबाइल ऐप, आधा घंटा पहले भेजेगा अलर्ट

दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था. इसके बाद कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. साथ ही दोनों आरोपियों ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में दोनों युवक हत्या की जिम्मेदारी लेते साफ देखे जा सकते हैं. वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को यह कहते सुना जा सकता है कि उसने ही एक आदमी का सर कलम कर दिया है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी धमकी देते हुए कहा कि यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा. साथ ही नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया.

Exit mobile version