नगर निगम ने शुरू की नई पहल, उद्योग सखा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को करेंगे दूर
ताजनगरी में तमाम औद्योगिक कार्य किए जाते हैं. इसमें फाउंड्री नगर, सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया, यूपीएसआईडीसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क, नुनिहाई, शाहदरा और बोदला प्रमुख क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों में लेदर, हैंडीक्राफ्ट, मीठा, नमकीन, होटल, कालीन और संगमरमर से संबंधित तमाम कार्य किए जाते हैं.
Agra News: ताजनगरी में हस्तशिल्प, जरदोजी और अन्य व्यवसायिक कार्यों को करने में आ रही समस्या को देखते हुए उद्योग सखा पहल का नगर निगम शुभारंभ करने जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारी और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े हुए उद्यमी अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखेंगे, जिसका निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी. उद्योग सभा की पहली बैठक 20 जुलाई को नगर निगम सदन कक्ष में होनी है.
ताजनगरी में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर तमाम औद्योगिक कार्य किए जाते हैं. इसमें फाउंड्री नगर, सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया, यूपीएसआईडीसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क, नुनिहाई, शाहदरा और बोदला प्रमुख क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों में लेदर, हैंडीक्राफ्ट, मीठा, नमकीन, होटल, कालीन और संगमरमर से संबंधित तमाम कार्य किए जाते हैं. जिले के हस्तशिल्प, जरदोजी, पच्चीकारी व एक्सपोर्ट से संबंधित तमाम उद्योग आगरा में संचालित किए जाते हैं. इन उद्योगों की समस्याओं को दूर कराने के लिए नगर निगम ने यह पहल की है. उद्योग सखा इन औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि होंगे जो नगर निगम के साथ सहयोग करते हुए समस्याओं को दूर कराएंगे.
महापौर नवीन जैन ने बताया कि अधिकतर औद्योगिक क्षेत्रों की जो समस्याएं हैं वह नगर निगम से जुड़ी होती हैं. इसलिए हम फैक्ट्री एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एरिया कमेटी के साथ मिलकर हर महीने उद्योग सखाओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें निगम से जुड़े हुए अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. और कोशिश की जाएगी कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी हुई समस्याओं का तत्काल निदान कराया जा सके.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत