Agra News: जिला मुख्यालय के पास मिला लावारिस सूटकेस, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Agra News: आगरा में सुबह-सुबह एमजी रोड पर दो लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई. रोड से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार भी उनको देखकर थम गई. जिससे आसपास में काफी वाहन एकत्रित होने से जाम भी लग गया. लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना पर बम निरोधक दस्ता मौके पर आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2022 11:57 AM

Agra News: आगरा में सुबह-सुबह एमजी रोड पर दो लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई. रोड से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार भी उनको देखकर थम गई. जिससे आसपास में काफी वाहन एकत्रित होने से जाम भी लग गया. लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना पर बम निरोधक दस्ता मौके पर आ गया. लेकिन जब वह खोले गए तब जाकर लोगों को चैन मिला.

कलेक्ट्रेट चौराहे के पास मिला लावारिस सूटकेस

मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे कलेक्ट्रेट चौराहे के पास रावली पुल पर लोगों ने दो लावारिस सूटकेस दिखे. दोनों सूटकेस रावली पुल के किनारे पर पड़े हुए थे और कुछ भरे हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसे में लोगों को उसमें कुछ संदिग्ध विस्फोटक या अन्य चीज होने की आशंका हुई. जिसके बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया गया.

मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

सूचना के आधार पर रकाबगंज और नाई की मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया और सूटकेस की वजह से सड़क पर लगे हुए जाम को पुलिस खुलवाने में जुट गई.

सड़क पर लगा जाम

बता दें जिस पुल पर सूटकेस मिले थे उसके सामने ही भोलेनाथ का रावली मंदिर है. मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त आते हैं ऐसे में लोगों को लग रहा था कि शायद सूटकेस में बम भी हो सकता है. पुलिस ने पुल से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर दिया और ट्रैफिक को सुचारू कर दिया.

पुलिस की सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने सावधानी से सूटकेस को खोला तो उसमें कुछ कपड़े और जरूरी सामान मिला. वही थोड़ी देर बाद सूटकेस के मालिक अपने सूटकेस ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गए. तब उन्होंने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी इसके बाद पुलिस की जान में जान आई.

सूटकेस के मालिक राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने सूटकेस कार के ऊपर कैरियर में बाद रखे थे. कैरियर खुल गया जिसकी वजह से सूटकेस जमीन पर गिर गए. जब कई किलोमीटर दूर वह पहुंचे तब उन्हें पता चला इसके बाद वह सूटकेस ढूंढने में जुड़ गए और ढूंढते दूर थे यहां पहुंच गए. पुलिस ने दोनों सूटकेस मालिकों को सौंप दिए हैं. सूटकेस में कपड़े मिलने के बाद आसपास रहने वाले लोगों को भी चैन की सांस मिली.

Next Article

Exit mobile version