Aligarh News: कुएं से टकराई कार, जिंदा जला ड्राइवर, घर में मचा कोहराम

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. कोहरे के कारण गांव वाजिदपुर में देर रात एक ईको कार सड़क किनारे कुएं से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई. और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2023 3:48 PM

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. कोहरे के कारण गांव वाजिदपुर में देर रात एक ईको कार सड़क किनारे कुएं से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई. और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ जिले के गांव वाजिदपुर में शनिवार रात एक कार कुएं से टकरा गई. टक्कर इनती भीषण थी की कार में आग लग गई. और लॉक गाड़ी में चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. जब रविवार की सुबह लोगों को घटना का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव बीरुआ नगला निवासी लालाराम शर्मा के पुत्र मनोज कुमार (39) शनिवार को कार से किसी कार्य से खैर गया था. देर रात वह वापस लौट रहा था. कोहरे के कारण गांव वाजिदपुर के पास एक कुएं से उनकी कार टकरा गई. इस दौरान सीएनजी लीक होने के कारण उकार में आग लग गई.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में पुलिया से टकराकर नाले में गिरी स्कूली बस, हादसे में 10 बच्चे घायल
जिंदा जला ड्राइवर

गाड़ी लॉक होने की वजह से मनोज बाहर नहीं निकल सका और जलकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मनोज का शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. मां मुन्नी देवी, पत्नी रेखा देवी व पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मनोज के एक 14 वर्षीय बेटी और एक 12 साल का बेटा है.

Next Article

Exit mobile version