UP News: देवरिया जेल में लापरवाही की इंतहा, विचाराधीन बंदी मुलाकातियों के साथ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
देवरिया जिला कारागार से एक विचाराधीन बंदी जेल में मुलाकात करने आए व्यक्ति के साथ फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीओ सिटी जेल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. फिलहाल, जेल से फरार कैदी की तलाश की जा रही है.
Gorakhpur News: देवरिया जिला कारागार से लापरवाही की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक विचाराधीन बंदी जेल में मुलाकात करने आए व्यक्ति के साथ फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीओ सिटी जेल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदियों की गिनती शुरू कर दी थी. पुलिस, जेल से फरार कैदी की तलाश में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुलाकात के दौरान बंदियों के हाथ में लगने वाली मोहर को उसने अपने हाथ में लगा लिया और मुलाकाती बनकर फरार हो गया, लेकिन रबर की मोहर जेल के अंदर कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है. रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरईपार लाला गांव निवासी अमन पांडे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पहले तो जेल प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी लेकिन कैदियों में जब इस बात की सुगबुगाहट हुई तब यह मामला जेल प्रशासन के सामने आया. जिसके बाद से जेल प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे पुलिस तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
इस मामले में देवरिया जेल के अधीक्षक भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि, देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरईपार लाला गांव निवासी अमन पांडे पास्को के मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था. और उसने किसी तरह से मुलाकाती मुहर अपने हाथ पर लगा कर फरार हो गया है. बताते चलें 16 दिसंबर 2022 को पॉक्सो एक्ट के तहत अमन पांडे जेल में बंद था. जेल अधीक्षक ने बताया कि इस लापरवाही में 3 बंदी रक्षकों को निलंबित किया जाएगा. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर