Amit Shah In Lucknow : ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस का शुक्रवार को राजधानी स्थित यूपी पुलिस मुख्यालय पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया. इस डीजी कॉन्फ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 व 21 नवंबर को शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इसमें शिरकत करने के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाहरी सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए भविष्य की चुनौतियों से पार पाने की रणनीति बनाएंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने इन विषयों पर चर्चा करते हुए इन पर जोर देने की बात कही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी लखनऊ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय के आसपास व एयरपोर्ट से शहीद पथ व पुलिस मुख्यालय से लेकर राजभवन तक आने वाले रास्ते व अन्य मार्गों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर राजभवन के करीब 4 किलोमीटर के घेरे को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा निगरानी में ले रखा है. एसपीजी के जवान राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में 19 से लेकर 21 नवंबर तक चलेगी. 20 व 21 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्य केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस मुखिया शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा झांसी के दौरे के बाद 19 नवंबर की रात करीब 9:00 बजे यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचे. जहां पर वे रात्रि विश्राम करने के साथ ही सुबह करीब 9:15 बजे से शाम 7:00 बजे तक ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी डीजी कांफ्रेंस में पुलिस अफसरों के साथ रात्रिभोज भी करेंगे.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यूपी में गुजार रहे हैं रात, 56वें डीजीपी सम्मेलन में करेंगे शिरकत