UP Chunav 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अलीगढ़-बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार, तीसरे चरण की है तैयारी
बुधवार को अमित शाह अतरौली, बदायूं और सहसवान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान के लिए अमित शाह का यह पहला प्रचार होगा.
UP Elections 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतरेंगे और अलीगढ़ और बदायूं में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. बुधवार को अमित शाह अतरौली, बदायूं और सहसवान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान के लिए अमित शाह का यह पहला प्रचार होगा.
गेमचेंजर की निभा रहे भूमिका
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साल 2013 से भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें भाजपा का ‘चाणक्य’ कहा जाता है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में शाह ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीट पर बीजेपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाई थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीट जीतने में सफल रही. पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ही पार्टी में बूथ-स्तरीय पहुंच को बढ़ावा दिया था.
Also Read: UP Election 2022: सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर टिकट देने के बाद जानें बसपा चीफ मायावती का अगला कदम
एक नजर शेड्यूल पर
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के दावे कर रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी चुनाव में जीत के दावे किए हैं. वहीं, कई छोटे-बड़े दलों के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में गेमचेंजर बनने के ऐलान में जुटे हैं.