Loading election data...

UP: केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बिगड़े बोल, कहा- ‘दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत’ वीडियो वायरल

Uttar Pradesh News सोमवार को समर्थकों के सामने केंद्रीय मंत्री टेनी ने कहा कि चाहे जितने राकेश टिकैत यहां आएं. राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2022 11:05 AM
an image

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से सांसद और वर्तमान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार वो अपने बयानों को लेकर विवादों में फंसे हैं. अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ बताते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Rakesh Tikait) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई. इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.’ टेनी ने कहा कि विवादों से ही टिकैत की रोजी-रोटी चलती है. टेनी ने दावा किया कि उन्‍होंने आजतक कोई गलत काम नहीं किया है. यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि वीडियो कबका है और किस जगह लिया गया है.

Also Read: बरेली में भाजपा नेता के गोदाम से चोरी की गई 25 लाख की मिर्च कासगंज से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को समर्थकों के सामने केंद्रीय मंत्री टेनी ने कहा कि चाहे जितने राकेश टिकैत यहां आएं. राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है. कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंका करते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे दौड़ा करते हैं। यह उनका स्वभाव होता है, तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा.

बता दें कि सोमवार को राकेश टिकैत ने कहा केंद्र सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर समिति नहीं बनाना चाहती और इस मामले में देश को अंधेरे में रखा जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर अपने उन उद्योगपति दोस्तों की मदद करने के लिए एमएसपी पर कानून नहीं बनाने का आरोप लगाया, जो कम दरों पर किसानों से फसल खरीदते हैं.

Exit mobile version