UP Election: हिंदुत्व वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को संस्कृति समझने में लगेंगे 7 जन्म
वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे उस खानदान से हैं जिसे हिंदुत्व और राष्ट्र की समझने में 7 जन्म लग जाएंगे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतेगी और सपा, बसपा, कांग्रेस आंधी-तूफान में बह जाएंगी. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे उस खानदान से हैं जिसे हिंदुत्व और राष्ट्र की समझने में 7 जन्म लग जाएंगे.
राहुल गांधी को संस्कृति पहचानने में लगेंगे सात जन्म- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ट्विटर पर महात्मा गांधी की शहादत पर ट्वीट करते हुए जिस प्रकार से हिंदुत्ववादी ने गांधीजी को गोली मारी ये बात लिखी है, उससे मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उनका खानदान विदेशी संस्कृति की पहचान रखता है. इसलिए हिंदुत्व और राष्ट्रवादी की परिभाषा उनके समझ से बाहर है. राहुल गांधी को इतनी जानकारी होनी चाहिए कि इस राष्ट्र के लिए समर्पित लोगों की टोली है. यहां विदेश की संस्कृति नहीं है. वास्तविकता में हिंदुत्व ही राष्ट्र हित है. राहुल गांधी को अपनी संस्कृति को पहचानने में सात जन्म लग जाएंगे.
मुन्नवर राणा के बयान पर दिया जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ के पुनः सीएम बनने पर मुन्नवर राणा ने यूपी छोड़ने की बात कही, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि योगी आदित्यनाथ अभी भी सीएम हैं और फिर से जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी. ऐसे में माफ़ियावाद खत्म होना तय है. अब जिसे छोड़कर जाना है वो चला जाए.
एनटीपीसी परीक्षा को लेकर कही ये बात
एनटीपीसी परीक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे अभ्यर्थियों द्वारा जो भी शिकायत आयी है. उसे देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने सूचना जारी की है. इस पर जो भी विवाद हुआ है. उसके लिए जांच कमेटी गठित होगी और इसमे दोषी पाए जाने पर करवाई होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी छात्र का अहित हो. इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से छात्रों को भी अपनी बात रखनी चाहिए. हम उनकी मांगों को न ही अनदेखा करेंगे न ही कुचलने देंगे.
बनारस तेजी से पर्यटन उद्योग के रूप में विकसित हो रहा है- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बनारस के विकास मॉडल को देखते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद यहां का विकास दुनिया देख रही है. बनारस तेजी से पर्यटन उद्योग के रूप में विकसित हो रहा है. यहां की संस्कृति और धर्म को सरंक्षित रखकर पीएम मोदी ने बहुत कार्य किया है, जिसे बनारस आने के बाद हर कोई महसूस कर रहा है. पीएम मोदी ने कोरोना काल में जिस तरह से देश को संभाला है उसे पूरा विश्व अचंभित होकर देखता रहा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह