Lucknow: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- सपा अध्यक्ष समाज में फैलाना चाहते हैं विद्वेष, बजट पर कही ये बात
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाजपा के लोगों द्वारा उन्हें शूद्र मानने के आरोप को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भाजपा ऐसा नहीं मानती है. कुछ लोग समाज में विद्वेष की राजनीति फैलाना चाहते हैं.
Lucknow: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को राजधानी लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट 2023-24 की खूबियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि यह भारत की आजादी के अमृत काल का पहला बजट है. भारत में कोरोना महामारी के बाद भी अर्थव्यवस्था ने तेजी से रफ्तार को पकड़ा है. बजट में हर वर्ग की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है. वित्तीय वर्ष 2008-09 के मुकाबले 2020-21 में बेरोजगारी दर में कमी आई है. यह बजट नौजवानों के लिए अवसर को बढ़ाने वाला बजट है. यह बजट देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और देश की क्षमताओं का विकास करने वाला है. साथ ही यह देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं. यह बजट सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास वाला है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है. इन्फ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है.
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आर्थिक सर्वे में हमने देखा कि भारत सरकार ने युवाओं, महिलाओं को सामर्थ्यवान बनाने और उनके रोजगार और स्वास्थ को लेकर किस तरह काम किया है. यह बजट आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है. इससे नौजवानों के लिए नए अवसर सृजित होंगे. यह मजबूत भारत को प्रदर्शित करता है.
उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यह देश की क्षमताओं का विकास करने और ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है. ग्रीन ग्रोथ के लिए जरूरी है धरती की उर्वरा को बढ़ाया जाए, जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ाने की बात की गई है. अमृत महोत्सव में जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर को बढ़ाने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाजपा के लोगों द्वारा उन्हें शूद्र मानने के आरोप को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भाजपा ऐसा नहीं मानती है. कुछ लोग समाज में विद्वेष की राजनीति फैलाना चाहते हैं. हम सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाले लोग हैं.